खबर शहर , Khair By Election Result Live: कम मतदान से बढ़ी भाजपा की चिंता, सपा को उम्मीद, मतगणना 8 बजे से – INA

खास बातें

UP Khair Bypoll Result Vote Counting Today News Live:
अनूप प्रधान के हाथरस में सांसद चुने जाने के बाद खैर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव हुआ। इस बार पिछले चुनाव से 14 प्रतिशत कम वोटिंग हुई और केवल 46.36 मतदाताओं ने वोट डाले। कम वोट से भाजपा की चिंता बढ़ गई है, वहीं सपा को उम्मीद लगी है कि कभी खैर में न चलने वाली साइकिल इस बार दौड़ेगी। आज की मतगणना से तय हो जाएगा कि खैर विधायक कौन बनेगा ?
खैर की मतगणना की यहां देखिए हर अपडेट्स….

लाइव अपडेट

05:36 AM, 23-Nov-2024

ईवीएम से पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

मतगणना में ईवीएम से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके लिए प्रशिक्षण में सेवा निर्वाचकों को पोस्टल बैलट पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। जिनकी गणना के लिए चार टीमें बनाईं गई हैं। डाक मतपत्रों की गणना के लिए टेबल पर स्कैनिंग का कार्य होगा, जिस पर प्रत्याशी के साथ ही उसका एक ही एजेंट मौजूद रह सकेगा। खैर के कुल 426 पोलिंग बूथों की मतगणना दोपहर 1 बजे तक पूरी हो सकेगी। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

खैर मतगणना केंद्र

05:28 AM, 23-Nov-2024

खैर से विधायक के लिए ये प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में

  1. भाजपा-रालोद गठबंधन – सुरेंद्र कुमार
  2. सपा -कांग्रेस गठबंधन – चारू कैन
  3. बसपा – डॉ. पहल सिंह
  4. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम ) – नितिन कुमार चौटेल 
  5. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी – भूपेंद्र कुमार धनगर
डॉ पहल सिंह सुरेंद्र दिलेर डॉ चारु केन प्रत्याशी
05:02 AM, 23-Nov-2024

Khair By Election Result Live: कम मतदान से बढ़ी भाजपा की चिंता, सपा को उम्मीद, मतगणना 8 बजे से

खैर विधानसभा में उपचुनाव की मतगणना अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में की जाएगी। 20 नवंबर की शाम 5 बजे मतदान समाप्त होने के बाद खैर से सभी ईवीएम धनीपुर मंडी के स्ट्रांग रूम में जमा की गईं थीं। यहां पर पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्र भी जमा हैं। आज सुबह 6:30 बजे स्ट्रांग रूम से ईवीएम और पोस्टल बैलेट को निकाला जाएगा, उसके बाद आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। अधिकारी और मतगणना कर्मचारी धनीपुर मंडी में पहुंचना शुरू हो गए हैं।

धनीपुर मंडी खैर उपचुनाव मतगणना केंद्र

कल 22 नवंबर को ही मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button