खबर शहर , Karhal By Election Result Live: 32 राउंड में पूरी होगी करहल की मतगणना, नौ बजे तक मिलने लगेंगे रुझान – INA
खास बातें
UP Karhal Bypoll Result Vote Counting Today News Live: करहल का ताज किसके सिर सजेगा इसका फैसला आज हो जाएगा। नवीन मंडी में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। दोपहर तक ये साफ हो जाएगा कि आखिर जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा और किसे हार से ही संतोष करना पड़ेगा।
लाइव अपडेट
इसलिए अहम है ये विधानसभा
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हुए, लेकिन इसमें सबसे हॉट सीट करहल ही बनी हुई थी। उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश की नजरें इस सीट पर है। दरअसल सपा की बादशाहत वाली ये सीट इसलिए अहम है क्योंकि यहां से अखिलेश यादव विधायक थे। उनके इस्तीफे के बाद ही यहां उप चुनाव हो रहा है। सपा, बसपा और भाजपा समेत कुल 7 प्रत्याशी करहल सीट पर मैदान में थे। सपा से जहां मुलायम सिंह यादव के पौत्र और अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव ने चुनाव लड़ा तो वहीं उन्हें उनके फूफा अनुजेश सिंह भाजपा से चुनौती दे रहे थे। बसपा से अवनीश शाक्य भी इस सियासी दंगल को जीतने के लिए दांव पेच लगाते रहे।
Karhal By Election Result Live: 32 राउंड में पूरी होगी करहल की मतगणना, नौ बजे तक मिलने लगेंगे रुझान
नवीन मंडी में शनिवार सुबह आठ बजे से करहल विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू होगी। कुल 32 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 14 टेबलों पर ईवीएम के मतों की गणना होगी। वहीं, पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए चार टेबलें अलग से लगाई गई हैं।
सुबह 8 बजे से शुरू होने वाले मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के मतों की गणना शुरू होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम से ईवीएम की कंट्रोल यूनिट को गणना पंडाल स्थित टेबल पर लाया जाएगा। कुल 14 टेबलों पर एक साथ 14 कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना होगी। ऐसे में कुल 32 राउंड में करहल का परिणाम सामने आ जाएगा। मतगणना स्थल और मतगणना पंडाल सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा।