हाथरस शहर के आगरा रोड पर चलते ट्रक में अचानक आग लगने से इलाके में खलबली मच गई। वाहन धोने वाले प्रेशर पंप संचालक व फायर बिग्रेड द्वारा करीब एक घंटे की मशत के बाद ट्रक की आग पर काबू पाया गया। ट्रक में लदा कई लाख का माल जलकर खाक हो गया।
हाथरस से माल लेकर कानपुर व लखनऊ के लिए निकले एक ट्रक में आगरा रोड बंबा के निकट पहुंचते ही धुआं निकलता दिखाई दिया। इस पर आम लोगों ने हल्ला मचा कर ट्रक को रुकवाया। ट्रक चालक ने जब ऊपर देखा तो जबरदस्त धुआं निकलता देख उसके होश उड़ गए। आनन फानन ट्रक को पास के वाहन धोने वाले प्रेशर पंप के . खड़ा दिया गया। यहां के कारीगरों ने प्रेशर से आग बुझाने की कोशिश की।
ट्रक के डीजल टैंक तक आग न पहुंचने की कोशिश की गई। करीब 15 मिनट बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गई। जिसने करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक के माल में लगी आग पर काबू पाया। ट्रक में लदा रेडीमेड गारमेंटस का माल पूरी तक जलकर खाक हो गया। इसके अलावा जूता चप्पल आदि का 80 फीसदी माल जल गया। हींग के कई बोरे आग से खराब हो गए, स्टील व पीतल के नए बर्तन व बैटरी का कबाड़ भी आग के कारण खराब हो गया। ट्रांसपोर्ट संचालक आशु छाबड़ा का कहना है कि शादी विवाह को लेकर छुड़ाई गई आतिशबाजी की चिंगारी तिरपाल पर पड़ने से आग लगी हो सकती है।
अभी ट्रांसपोर्टर की ओर से बचे हुए माल की कीमत का आकलन कराया जा रहा है। उसके बाद कुल माल के नुकसान का आंकड़ा सामने आएगा। आग लगने की वजह का भी पता लगाया जा रहा है।-आरके वाजपेयी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, हाथरस।