कासगंज/सहावर। विसीधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर शनिवार को सभी बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन किया गया। विशेष दिवस के मौके पर कमिश्नर चैत्रा वी ने जिले के बूथों पर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों व बीएलओ को दिए।
कमिश्नर चैत्रा वी ने डीएम मेधा रूपम के साथ बूथों का भ्रमण किया। उन्होंने कासगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भिटौना बूथ संख्या 148,149 पर कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं अमांपुर विधानसभा के कंपोजिट विद्यालय सहावर बूथ संख्या 87, 88, 89 व 90 के अलावा पटियाली क्षेत्र के मतदेय स्थल 169 प्राथमिक विद्यालय अलीपुर दादर पर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया, साथ ही बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फार्मों के साथ डोर टू डोर सर्वे की स्थिति को जानी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बोली 1 जनवरी 2025 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।
इसके साथ ही जो लोग मर चुकें हैं, या जो बाहर रह रहे हैं उनका नाम सूची से हटाया जाए। उन्होंने बीएलओ कोश्देश दिया कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहने चाहिए और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से संपन्न कराया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अंजली गंगवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।