आज राज्यपाल से हेमंत सोरेन की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश #INA
Hemant Soren: झारखंड विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल कर लगातार दोबारा प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस जीत के साथ ही हेमंत सोरेन ने इतिहास रच दिया है. झारखंड में यह पहली बार होगा, जब लगातार कोई दोबारा प्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रहा है.
लगातार दोबारा प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं हेमंत सोरेन
झारखंड के कुल 81 सीटों में से 56 पर इंडिया एलायंस ने अपना कब्जा समया तो वहीं, एनडीए को 24 सीटों पर जीत मिली. भारी बहुमत से जीतकर हेमंत सोरेन सरकार बनाने को तैयार हैं. जानकारी की मानें तो रविवार को हेमंत सोरेन राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं.आज राज्यपाल से मिलेंगे हेमंत सोरेन, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश
यह भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए CM, मां ने बेटे को लेकर कह दी बड़ी बात
आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
24 नवंबर की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन इंडिया एलायंस के नव निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे. इस बैठक के बाद हेमंत सोरेन राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इस मुलाकात से पहले सोरेन और कांग्रेस विधायकों की भी सुबह करीब 10.30 बजे मुलाकात करेंगे और कई फैसलों पर चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें- Weather Update: चक्रवाती तूफान की चेतावनी, पहाड़ी राज्यों पर बर्फबारी, जानें किन बदलावों से गुजर रहा मौसम
81 सीटों पर हुआ दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड की कुल 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान किया गया. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को किया गया. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. वहीं, दूसरे चरण में कुल 38 सीटों पर मतदान किया गया. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.