खबर शहर , Agra News: ओवरहैड टैंक का नहीं हुआ निर्माण, ग्रामीण हैं परेशान – INA

सरावल (कासगंज)। सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव दहेली खुर्द में अमृत पेयजल योजना के तहत गांव में शुद्ध पेयजल के लिए आपूर्ति की योजना लागू की गई, लेकिन दो वर्ष बाद भी यह योजना अभी तक पूरी नहीं हो सकी है वहीं ओवर हैड टैंक का निर्माण भी पूरा नहीं हो सका है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में दो वर्ष पहले पेयजल के लिए पाइपलाइन डाली गई। पानी की टंकियां लगाई गईं, लेकिन अभी तक ओवरहैड टैंक नहीं बना है जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि लाखों रुपये खर्च के बाद सुविधा का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा। ग्रामीण अनिल सोलंकी का कहना है कि लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद अभी तक योजना अधूरी पड़ी है। जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है। वहीं ग्रामीण चंदन सोलंकी ने बताया कि पेयजल आपूर्ति शुरू हो तो लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। दहेलीखुद के आशाराम शाक्य, राजन सोलंकी, धीरज शर्मा आदि ने पेयजल की व्यवस्था शुरू कराने की मांग की है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button