खबर आगरा: निकाह की दावत में रोटी को लेकर चले लात घूंसे, मची चीख-पुकार – INA
आगरा। एत्माद्दौला के अब्बास नगर में बुधवार रात निकाह की दावत के दौरान गरम रोटी ने बवाल कर दिया। दावत खाने आये युवकों ने वहां खाना परोसते लोगों से मारपीट कर दी, जिससे बारात में आयी महिलाओं और लोगों में चीख-पुकार अफरातफरी मच गई। मारपीट में दूल्हे की बहन घायल हो गई। काल करने पर पहुंची पुलिस को देख मारपीट करते युवक भागने लगे। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। उनके विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की है।यह है पूरा मामलाघटना बुधवार रात 10 बजे की है। अब्बास नगर नई आबादी के अंसार के निकाह की दावत चल रही थी। जिसमें अंसार के रिश्तेदार और मित्र भी शामिल होने आए थे। दावत में आए दूल्हे के परिचित दानिश, मुस्तफा और सलमान खाना खा रहे थे।
दूल्हे अंसार पक्ष के लोग खाना परोस रहे थे, जिन पर मुस्तफा और सलमान ने गरम रोटी को लेकर तंज कर दिया। इसे लेकर विवाद हो गया। तीनाें मित्र उस समय दावत से चले गए। कुछ देर बाद तीनों अपने साथियों के साथ दावत में दोबारा पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से मारपीट शुरू कर दी जिससे दावत अफरातफरी और महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। मारपीट में दूल्हे की बहन साहिबा घायल हो गई। दावत में मौजूद लोगों के सूचना देने पर पहुंची पुलिस को देख मारपीट करते युवक भागने लगे। पुलिस ने आरोपी मुस्तफा और सलमान को हिरासत में ले लिया। दूल्हे की घायल बहन साहिबा को लेकर परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की तहरीर दी। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला ने राजेंद्र त्यागी ने बताया कि आरोपियों को शांतिभंग में पाबंद किया है।
Post Views:
16