खबर फिली – 21 देश, 56 दावेदार, शुरू हो रहा 52वां इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड, जानें कब और कहां देखें – #iNA @INA
52nd International Emmys: 52वें एमी अवॉर्ड की शुरुआत होने जा रही है. ये टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड्स में से एक है. देश और दुनिया के सभी कलाकार इस अवॉर्ड के लिए दावेदार बनते हैं. इस बार इस अवॉर्ड के लिए 21 अलग-अलग देशों के 56 कलाकारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. इस बार भारत के वीर दास भी इस अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बने हैं लेकिन वे अलग भूमिका में हैं. वे इस अवॉर्ड सेरेमनी को होस्ट करते नजर आएंगे. अभी तक के एमी के इतिहास का ये पहला मौका होगा जब इस शो में किसी भारतीय को होस्ट की भूमिका निभाने का मौका मिला हो. आइये जानते हैं इस शो से जुड़ी सभी डिटेल्स.
कब और कहां देखें?
ये कार्यक्रम NYC के न्यू यॉर्क हिल्टन मिडटाउन में रखा गया है जिसे इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट एंड साइंस (IATAS) द्वारा प्रेजेंट किया जा रहा है. यूएस के समय के हिसाब से ये कार्यक्रम 25 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा. भारत में इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट आप 26 नवंबर 2024 को सुबह 3:30 AM से 9:30 AM तक देख सकते हैं. अवॉर्ड की बात करें तो 21 देशों के 56 कलाकार अलग-अलग 14 कैटेगिरीज में नॉमिनेट किए गए हैं. इसमें बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, कॉमेडियन, डॉक्यु ड्रामा सीरीज, किड्स एनिमेशन, आर्ट प्रोग्रामिंग समेत कई सारी कैटेगिरीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2: दुबई में अरबी बोलूंगा, दिल्ली में नमस्ते करूंगाचेन्नई में अल्लू अर्जुन ने यूं जीत लिया फैन्स का दिल
वीर दास की खुशी का ठिकाना नहीं
इस मौके पर वीर दास की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. जहां एक तरफ वे एमी अवॉर्ड्स पहले जीत भी चुके हैं अब वे टीवी की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड को होस्ट करने जा रहे हैं. वे ऐसा पहली बार करने जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- ‘एक भारतीय एमी होस्ट, आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं इस साल @iemmys को होस्ट करने का और इंतजार नहीं कर सकता हूं. मैं पागल हो रहा हूं. मुझे शामिल करने के लिए मैं एमी का शुक्रिया करना चाहता हूं. मैं बहुत ही सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं.’ भारत से भी वेब सीरीज द नाइट मैनेजर को नॉमिनेशन मिला है. इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगिरी के लिए नॉमिनेट किया गया है.
Source link