BIG NEWS: नोएडा समेत इन शहरों में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें क्या है सरकारी आदेश? #INA
Noida Schools Closed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में प्रदूषण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. आलम यह है कि दिन-रात आसमान में जहरीले स्मॉग की परत चढ़ी रहती है, जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने कई बड़े फैसले लिए हैं. गौतमबुद्धनगर (नोएडा व ग्रेटर नोएडा) के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने 26 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. हालांकि इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी.
यह खबर भी पढ़ें- Big News: सरकार ने उठाई महिलाओं के खर्च की जिम्मेदारी, अब जीवनभर हर महीने मिलेगी इतनी रकम
एक्यूआई का स्तर अभी खतरे के निशान से ऊपर
एक रिपोर्ट के अनुसार गौतमबुद्धनगर में वायु प्रदूषण यानी एक्यूआई का स्तर अभी खतरे के निशान से ऊपर है. जिला प्रशासन की तरफ से छात्रों और अभिभावकों को नए अपडेट के लिए स्कूल मैनेजमेंट के संपर्क में बने रहनी की सलाह दी गई है. जिला प्रशासन की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया कि क्षेत्र में एयर क्वालिटी में जारी गिरावट की वजह से प्री-नर्सरी से 12वीं तक के सभी छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज 26 दिसंबर यानी मंगलवार तक के लिए बढ़ा दी गई हैं.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान योजना की नई लिस्ट जारी! केवल इनको मिलेंगे 2000 रुपए
दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में भी खराब एक्यूआई की वजह से अभी स्कूल बंद हैं. स्कूलों की तरफ से बच्चों की ऑनलाइन क्लास दी जा रही हैं. हालांकि आगामी बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरका ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस की अनुमति दी थी. लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद सभी फिजिकल क्लासेस को सस्पेंड कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते लगाई कई सख्तियों में ढील देने से साफ मना कर दिया है. इसके साथ ही दिल्ली में लागू ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान को अभी जारी रखने के लिए कहा गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.