यूपी- मुंबई की लड़की गोरखपुर पहुंची, पुलिस अफसर के सामने बिलख पड़ी; सुनाई UP के लड़के से मिली धोखे की कहानी – INA
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने मुंबई में नौकरी के दौरान एक युवती से दोस्ती की. इस दौरान शादी का झांसा देकर लड़की से रेप किया. इसी बीच, मुंबई से उसका गोरखपुर आना हुआ और बीते 24 नवंबर को एक दूसरी लड़की से शादी कर ली. जानकारी होने पर मुंबई से गोरखपुर पहुंची युवती ने अब युवक की एसएसपी से शिकायत की है.
युवती एसएससी के सामने बिलख पड़ी. उसने बताया कि खजनी थाना क्षेत्र के सराय तिवारी गांव निवासी हर्ष उदय सिंह मुंबई की एक कंपनी में जॉब करता था. इसी दौरान उसकी जान पहचान मुझसे हो गई. वह हर वक्त मिलने के लिए फोन करता था. उसने शादी का वादा किया और हर दिन मिलने लगा. एक दिन आरोपी ने फ्लैट पर बुलाया और रेप किया. साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया.
पीड़िता ने अफसर को बताई दरिंदगी की कहानी
पीड़िता ने बताया कि रेप की घटना से मैं रोने लगी, तो उसने कहा कि हम दोनों कुछ दिन बाद शादी कर लेंगे. पति-पत्नी की तरह रहेंगे.इसी दौरान बीते अक्टूबर में किसी से फोन पर अपनी शादी की बात कर रहा था तो मैंने सुन लिया. पूछा क्या तुम मुझे छोड़ कर दूसरी शादी करने जा रहे हो, तो उसने कहा कि नहीं ऐसा कभी नहीं हो सकता है. यह तो मेरे गांव के चचेरे भाई की शादी होने जा रही है. इसके बाद चचरे भाई की शादी की बात कहकर वह दो नवंबर को गोरखपुर आ गया. उसके बाद उसे जब भी फोन करती तो वह व्यस्त होने की बात करता.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसका फोन उसके परिवार का ही कोई व्यक्ति उठा लिया, जब मैं हर्ष के विषय में पूछा तो उसने बताया कि उसकी 24 तारीख को शादी होने वाली है और उसी की तैयारी में लगा हुआ है. उसका मोबाइल चार्जिंग में लगा था. आप कौन हैं. बता दीजिए तो आने पर मैं उन्हें बता दूंगा. उसके बाद हर्ष को कई बार फोन किया. एक बार उसने उठाया तो मैंने कहा तुम शादी कर रहे हो, इस बात की जानकारी मुझे हो गई है. यह किसी भी दशा में ठीक नहीं है. मैं गोरखपुर आ रही हूं और तुम्हारी शादी तुड़वाऊंगी. फिर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.
मेरे साथ न्याय करिए- एसएसपी से बोली पीड़िता
युवती ने एसएसपी को बताया कि मुंबई के समता नगर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा रखा है. यहां मैं आपके पास आई हूं. आप मेरे साथ न्याय करिए और मेरा वाजिब हक दिलवाइये. एसएसपी ने मामले की जांच सीओ खजनी को सौंप दी है. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना था कि आगे साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Source link