यूपी – एक क्लिक में वाराणसी की टॉप खबरें: वृद्धाश्रम में दक्षिण भारतीय वृद्धा ने दी जान, दबंगों ने सगे भाइयों को पीटा – INA
वृद्धाश्रम में दक्षिण भारतीय वृद्धा ने फंदे पर लटक दी जान
युवक की पिटाई कर 20 हजार रुपये छीने
बंदूक की बट से वार कर किया घायल, मुकदमा
सुदामापुर इलाके के रहने वाले समृद्ध कुमार की तहरीर पर गणेशू सोनकर, विशाल सोनकर और राजा के खिलाफ बंदूक की बट से वार कर घायल करने के आरोप में भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि वह अपने दोस्त से पैसा लेने के लिए जा रहा था। इस बीच आरोपी उसे चाय की एक दुकान पर ले गए। इसके बाद सभी ने बंदूक के बट से उस पर वार कर उसे घायल कर दिया। उसके पिता और बड़े भाई उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया।
महिला ने पति सहित ससुराल पर दर्ज कराया मुकदमा
बड़ागांव थाना क्षेत्र के रईसपट्टी मघईपुर निवासी काजल सिंह ने बड़ागांव थाना में दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 26 अप्रैल 2012 को प्रशांत सिंह निवासी सहमलपुर थाना जलालपुर जौनपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ घर से निकाल दिया।
इंस्टॉग्राम पर अफवाह फैलाई, विरोध करने पर दी धमकी
औरंगाबाद क्षेत्र में साइकिल सवार की अचानक गिरकर मौत
लक्सा थाने क्षेत्र के औरंगाबाद क्षेत्र में नीमा माई मंदिर के समीप साइकिल सवार की मंगलवार को सड़क पर अचानक गिरने से मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लक्सा पुलिस ने बताया कि जेब से सिर्फ 15 रुपये मिले और ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान कराई जा सके।
मंदिर की दानपेटी तोड़कर चोरी
चोलापुर थाना क्षेत्र के पलहीपट्टी गांव स्थित कटका बाबा मंदिर से सोमवार की देर रात चोर दानपेटी तोड़कर रुपये उठा ले गए। पुजारी रमेश दुबे ने बताया कि मंगलवार को दान पेटी का ताला टूटा था और रुपये गायब थे। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
साइबर जालसाजों ने दो लाख की चपत लगाई
नगर निगम ब्रांड एंबेस्डर से हटाई गईं सुनीता सोनी
नगर निगम ब्रांड एंबेस्डर सुनीता सोनी को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने हटा दिया है। यह कार्रवाई आम जनमानस में नगर निगम और पार्षद के विरुद्ध गलत बयानी करने पर हुकुलगंज के पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव की शिकायत पर की गई है। सुनीता सोनी को आठ अगस्त को नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जागरूक शहर के तौर पर ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया गया था।
आज आएंगे एम्स दिल्ली के निदेशक बीएचयू, दो दिन जानेंगे सुविधाओं की हकीकत
आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधाओं के लिए एमओयू के बाद नई दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास बुधवार को वाराणसी आएंगे। बृहस्पतिवार तक बीएचयू में ही रहेंगे। यहां सुविधाओं की हकीकत जानेंगे। साथ ही रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को देंगे। निदेशक डॉ. श्रीनिवास आईएमएस के निदेशक प्रो.एसएन संखवार समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर यहां अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर में जांच, इलाज की सुविधाओं पर बातचीत करने के बाद दोनों जगहों का दौरा कर हकीकत देखने भी जाएंगे। इसको लेकर मंगलवार को दिन भर तैयारियां चलती रहीं।
निर्माणाधीन परियोजनाओं का वीडीए वीसी ने किया निरीक्षण
अवैध निर्माण के खिलाफ की सीलिंग की कार्रवाई
वीडीए उपाध्यक्ष पुल्कित गर्ग के निर्देश पर वीडीए अफसरों ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। शिवपुर में लक्ष्मीचंद्र मां चंद्रिका नगर कॉलोनी, मौजा-सुद्धिपुर, वार्ड-शिवपुर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बिना निर्माण कराया जा रहा था। यहां सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस मौके पर जोनल अधिकारी गौरव जय प्रकाश अवर अभियंता पूजा अग्रहरी समेत अन्य मौजूद रहे।
लचर पर्यवेक्षण में रोडवेज के दो सहायक यातायात निरीक्षक निलंबित
टिकट चेकिंग में लापरवाही और लचर पर्यवेक्षण के चलते काशी और ग्रामीण डिपो के दो सहायक यातायात निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने काशी डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक अमित मिश्रा और ग्रामीण डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक मो. जावेद को लचर पर्यवेक्षण और नियमों की अनदेखी पर निलंबित किया। आरोप है कि प्रवर्तन दल में शामिल इन निरीक्षकों ने बेटिकट यात्रा को प्रश्रय दिया।
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में पीएम वय वंदना से सात मरीजों का इलाज
आईएमएस बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों का वय वंदना आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इससे मरीजों को इस योजना के तहत निशुल्क इलाज की सुविधा भी मिल रही है। अब तक यहां सात मरीजों का कार्ड बनाने के साथ ही उनका इलाज किया गया है। इसमें 70 साल से लेकर 88 साल तक के बुजुर्गों में सिर की चोट, चेहरे की चोट से लेकर कूल्हे की हड्डी के फ्रैक्चर वाले मरीजों का उपचार किया गया। ट्रॉमा सेंटर में इसी माह छह नवंबर को वय वंदना योजना की औपचारिक रूप से शुरुआत हुई थी। इसके तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिल रहा है। ट्रॉमा सेंटर में आयुष्मान योजना की नोडल प्रभारी प्रो. कविता मीना का कहना है आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को योजना के बारे में जागरूक करने के साथ ही उनका कार्ड भी बनवाया जा रहा है। इसके लिए उनके पास आयुष्मान कार्ड होना भी जरूरी है।
वसंत महिला में छात्रों को बांटे गए स्मार्ट फोन-टैबलेट
एहसान के गीतों पर झूमे सनबीम नॉलेज पार्क के छात्र
सनबीम एकेडमी नॉलेज पार्क में संगीतकार एहसान नूरानी ने गिटार वादन और गायन से छात्र और छात्राओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। लर्न फ्रॉम लीजेंड के तहत एहसान नूरानी ने धुनों पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। छात्रों को संगीत की बारीकियों से परिचय कराते हुए इसे अपनाने की सीख दी। कहा कि इस स्कूल की विश्वस्तरीय सुविधाओं का इस्तेमाल करें। सनबीम एकेडमी समूह के सचिव जगदीप मधोक, निर्देशिका पूनम मधोक, सीईओ रोहन मधोक और उप निदेशक डॉ. केके पंडा ने एहसान का स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह आयोजन छात्रों की प्रेरणा का अद्भुत स्रोत था।
बीएचयू के 74 जूनियर क्लर्क का मिलेगा प्रमोशन
बीएचयू के 74 जूनियर क्लर्क को प्रमोशन मिलेगा। इसके लिए इनकी विभागीय परीक्षा ली जाएगी। पांच साल से काम कर रहे कर्मचारियों को योग्य माना जाएगा। कंप्यूटर के साथ-साथ लिखित में हिंदी, अंग्रेजी, तार्किक क्षमता, गणित की परीक्षा होगी। बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। पेपर की अवधि एक घंटे की होगी। कंप्यूटर टेस्ट में एमएस ऑफिस के सारे टूल और 30 मिनट की टाइपिंग जरूरी होगी। कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे फॉर्म और दस्तावेज की हार्ड कॉपी 18 दिसंबर को शाम पांच बजे तक सेंट्रल ऑफिस के रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा करें।
प्रकाशपर्व पर आज से 40 दिनों तक निकलेगी प्रभातफेरी
गुरु गोविंद सिंह का 358वां प्रकाशोत्सव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से छह जनवरी को नीचीबाग स्थित गुरुद्वारे में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में गुरुद्वारों और कॉलोनियों से 40 दिनों तक प्रभातफरी निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत बुधवार से होगा। नीचीबाग गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी जगतार सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह पांच बजे से प्रभातफेरी निकलेगी। संगत उत्साह से गुरुवाणी का कीर्तन करते हुए नीचीबाग गुरुद्वारे में पहुंचेगी, जहां संगत का पुष्पवर्षा कर स्वागत होगा। इसके साथ ही श्रीअखंड पाठ भी शुरू हो जाएगा। प्रभातफरी गुरुद्वारा गुरुबाग, कॉटन मिल, अशोक नगर सिगरा से निकाली जाएंगी। सभी नीचीबाग गुरुद्वारे पहुंचेंगी।
काव्यार्चन में हुआ नई विधा का सृजन
लंदन के पं. संजू सहाय ने नवांकुरों को तबले बताई बारीकियां
बनारस घराने के प्रख्यात तबला वादक एवं लंदन में बनारस बाज को बढ़ा रहे पं. संजू सहाय तबला ने मंगलवार को कबीरचौरा में कार्यशाला ”बनारस बाज” में नवांकुरों को तबले की बारीकियों से रूबरू कराए। संगीतज्ञ डॉ. राजेश्वर आचार्य ने पं. संजू सहाय के गुरुदेव पं. शारदा सहाय की कृतित्व का भावपूर्ण स्मरण करते हुए युवा तबला वादकों को बनारस बाज को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। पं. पूरण महाराज, बीएचयू वाद्य विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. प्रवीण उद्धव ने कहा कि इस समय संगीत के छात्रों को सभी घरानों की बारीकियों जानने की जरूरत है। स्वागत अनुनाद इन्डिया फाउंडेशन के अमरेश चंद्र सिंह तथा पुनीता सिंह, संयोजन रत्ना द्विवेदी एवं शैलजा सिंह, धन्यवाद ज्ञापन अंकित कुकर सिंह तथा संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य ने किया। इस मौके पर पं. ललित कुमार, श्रुति राज वर्मा आदि कलाकार मौजूद रहे।
सेल्स टैक्स बार ने दादा को दी श्रद्धांजलि
सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित शोक सभा में श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में अध्यक्ष प्रमोद राम त्रिपाठी, शरत कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार वर्मा व उमाशंकर प्रसाद आदि रहे।
स्वामी भूमानंद तीर्थ का 33वां आराधना दिवस मना
स्वामी भूमानंद तीर्थ महाराज का 33वां आराधना दिवस मंगलवार को केदारघाट स्थित भूमा अध्यात्म पीठ में विविध अनुष्ठान के साथ मनाया गया। स्वामी अच्युतानंद तीर्थ के सानिध्य में संतों और शिष्यों ने गुरु की पूजा की। इस दौरान विद्वत सम्मान हुआ। राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने स्वामीजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने वस्त्र एवं दक्षिणा देकर दंडी संन्यासियों को सम्मानित किया। संगीत व कथक की मोहक प्रस्तुति हुई। संगीतकार संजय पाठक, व्यास मौर्य, संतोष तिवारी व रविशंकर मिश्र आदि ने भजनों व गीतों से सभी को मुग्ध कर दिया। भंडारे में संन्यासियों सहित भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजन में सर्वेश्वर ब्रह्मचारी, सतीशचंद्र मिश्र, कन्नी, सुनील, दीपक तिवारी, सुभाष, राधेश्याम, अजय आदि रहे।
मीराबाई की कृष्ण भक्ति की जीवंतता का कराया दर्शन
बच्चों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुंदरपुर में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। संयुक्त निदेशक तजमुल अफजाल ने बताया कि संविधान हमें मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्य भी बताता है। बच्चों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह ने बताया कि संविधान हमारे देश की आत्मा है। बीस छात्राओं ने संविधान पर भाषण दिया। संचालन अमृत प्रकाश ने किया।
नगर निगम की जनसुनवाई में 9 शिकायतें आई
नगर निगम में मंगलवार को हुई जन सुनवाई में 9 शिकायतें आईं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि जनसुनवाई में अवैध पशुपालन, अतिक्रमण से संबंधित समस्याएं आईं। समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।