खबर फिली – Anupama: अनुपमा के सेट पर हो गई थी मौत, रुपाली गांगुली के शो ने की 10 लाख की मदद – #iNA @INA

रुपाली गांगुली के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर 12 दिन पहले 14 नवंबर 2024 की रात को एक कैमरा असिस्टेंट की मौत हो गई थी. बिहार के अजीत कुमार मंडल बतौर थर्ड पार्टी कैमरा असिस्टेंट अनुपमा के सेट पर काम कर रहे थे. कैमरा उठाते हुए लाइव वायर हाथ में आने की वजह से लगे बिजली के झटके के चलते अजीत की मौत हो गई थी. अजीत की मौत के बाद प्रोडक्शन की तरफ से मृतक के परिवार को फ्लाइट से मुंबई लाया गया था और अब उन्होंने अजीत कुमार मंडल के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है.

ई-टाइम्स टीवी से की बातचीत में FWICE की तरफ से अध्यक्ष बी.एन तिवारी ने कहा है कि हमें राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ये सूचना दी गई है कि अनिल मंडल की शादी नहीं हुई थी, इसलिए उनके पिता को 10 लाख रुपये की राशि मुआवजे की तौर पर दिया जाएगा. दरअसल अजीत की मौत के बाद राजन शाही के डायरेक्टर कट प्रोडक्शन की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा गया था कि वो मृतक के परिवार को मदद करने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे.

अजीत कुमार मंडल के परिवार को मिलेगी मदद

दरअसल अजीत कुमार मंडल डायरेक्टर कट प्रोडक्शन हाउस के एम्प्लोयी नहीं थे और उन्हें थर्ड पार्टी वेंडर (साई कैमरा) की तरफ से कैमरा असिस्टेंट का काम दिया गया था. यही वजह है कि उनकी मौत के बाद ‘साई वीडियो’ के मालिक ने भी अजीत कुमार मंडल के परिवार की मदद की है. इसके अलावा अजीत कुमार के बीमा की रकम भी उनके परिवार को दी जाने वाली है और साथ में अब 10 लाख की रकम उन्हें प्रोडक्शन हाउस की तरफ से मिलने वाली है.

टीवी का नंबर वन शो है अनुपमा

रुपाली गांगुली का टीवी शो ‘अनुपमा‘ अक्सर गलत कारणों की वजह से चर्चा में रहा है. रुपाली गांगुली के साथ गौरव खन्ना इस सीरियल में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को प्रोड्यूस करने वाले राजन शाही ‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस के दोनों सीरियल टीआरपी चार्ट पर टॉप कर रहे हैं.


Source link

Back to top button