यूपी – काशी विश्वनाथ मंदिर: हर प्रवेश द्वार पर भक्तों को दिखेगी बाबा की लाइव आरती, कॉरिडोर में लगेगी 11 एलईडी स्क्रीन – INA

बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर में कुल 11 जगहों से बाबा विश्वनाथ के ज्योर्तिलिंग का दर्शन होगा। मंदिर प्रशासन 11 एलईडी स्क्रीन लगवा रहा है, ताकि यहां आने वाने भक्तों को हर एंगल से बाबा के दर्शन हो जाए। हर द्वार से प्रवेश करने पर भक्तों को बाबा की आरती और गर्भगृह के लाइव दर्शन होंगे। गेट नंबर-4, गंगा द्वार, नंदूफेरिया और वाईएसके 1-2 दोनों द्वारों से मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों को बाबा का लाइव दर्शन होगा। भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एलईडी लगवाया जा रहा है। मंगलवार तक तीन एलईडी लगवाई जा चुकी है।

इन स्थानों पर लग रहे एलईडी स्क्रीन
नंबर गेट -4 पर दो एलईडी स्क्रीन, कॉरिडोर में हनुमान मंदिर के बगल में एक एलईडी, मंदिर चौक में दो स्क्रीन, गीता प्रेस गंगा द्वारा के पास एक और मणिकर्णिका घाट के पास एक एलइडी होगी। यात्री सुविधा केंद्र एक और दो पर एक-एक एलईडी लगाई जा रही है।

25 नवंबर तक मंदिर में पहुंचे 18 करोड़ श्रद्धालु


विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभू शरण सिंह के अनुसार, काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और एक्सिस बैंक ने मिलकर पूरे परिसर में ये एलईडी टीवी लगवाई है। इस एलईडी टीवी में श्रद्धालु बाबा का लाइव दर्शन, लाइव आरती और बाकी सारे कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर बनने के बाद इस साल 25 नवंबर तक 18 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है। इसमें 139 देश के नागरिक शामिल हैं। इस बार 13 दिसंबर को बाबा विश्वनाथ के कॉरिडोर की चौथी वर्षगांठ मनाई जा रही है। शंभू शरण ने कहा कि दर्शन के अलावा, एलईडी स्क्रीन धार्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा का माध्यम भी बनेंगी। जहां भक्तों को काशी और हिंदू धर्म के महत्व से परिचित कराया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button