मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 156 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। इन विद्यार्थियों को चार से आठ लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है। एडु स्टेशन में सर्वाधिक 93 विद्यार्थियों को छह लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट ऑफर मिला है। इस तरह वर्तमान सत्र में प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 250 हो गई है।
एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि ‘एडु स्टेशन’ कंपनी में बीटेक के 79 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। इसके अलावा एमसीए के छह, एमबीए के पांच और बीबीए के तीन विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है।
इसके अलावा इंटेलीजेन एआई में दो विद्यार्थियों को आठ लाख का पैकेज, हाइपर डॉट में एक छात्र को 6.6 लाख, आईबीएम में 17 विद्यार्थियों को 4.5 लाख और स्ट्रीबू में तीन विद्यार्थियों को 4.5 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है।
हाइक एजुकेशन में पांच छात्रों को 6.42 लाख और दो को 5.82 लाख का पैकेज मिला है। एकमे ग्रेड ने 13 और आस मॉसिस ने चार विद्यार्थियों को चार-चार लाख रुपये का वार्षिक पैकेज ऑफर किया है।
इन कंपनियों में चल रहा कैंपस ड्राइव
प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सुकन्या पांडेय ने बताया कि एलएंडटी, आदित्य बिड़ला, एमजी मोटर्स, जीएलएम मथुरा जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्लेसमेंट के लिए ड्राइव चल रही है। इसके अलावा दर्जनों कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं।
कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि इस सत्र में अब तक 250 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। एनआईआरएफ रैंकिंग के टॉप-100 इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल होने के बाद पूरा विश्वास है कि छात्रों को और बेहतर पैकेज पर प्लेसमेंट मिलेगा। प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कई प्रतिष्ठित कंपनियां आ रही हैं।