सचिन ने 80 बोरी खाद सहकारी समिति से सुबह 6 बजे किया ब्लैक आरोप
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
बबुरी क्षेत्र के सहकारी समिति पचोखर किसानों ने बुधवार को प्रदर्शन कर सचिव पर आरोप लगाया कि सुबह 6:00 बजे ही सचिव द्वारा सरकारी समिति का ताला खुलवाकर 80 बोरी खाद ब्लैक में दिया गया जबकि सरकारी समिति खुलने का समय 9 से 10 के बीच में है लेकिन सचिव पर किसानों ने आरोप लगाया को 79 बोरी खाद सुबह 6:00 बजे ट्रैक्टर ट्राली पर ब्लैक कर दिया गया।
क्षेत्र के सहकारी समिति पचोखर किसानों ने बुधवार को प्रदर्शन कर सचिव महेंद्र यादव पर किसानों ने आरोप लगाया कि विधायक के करीबी को सुबह 6:00 बजे ही 80 बोरी खाद ट्रैक्टर ट्राली पर ब्लैक में भेजवा दिया गया। जहां एक तरफ जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फूडे जनपद के हर अधिकारियों से किसानों से संबंधित दिशा निर्देश दे रहे हैं लेकिन वही सचिव के मिली भगत से खाद ब्लैक में दिया जा रहा। सहकारी समिति की देखरेख करने वाले ने बताया कि सचिव साहब ने हमको सुबह 6:00 बजे फोन किया और 79 बोरी खाद देने को कहा सबसे बड़ी बात यह है कि आधार कार्ड के बिना अंगूठा लगाए खाद नहीं बाटा जाएगा। लेकिन बगैर अंगूठा लगाए खाद दे दिया गया।
सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि 79 बोरी खाद पांच आधार कार्ड पर किसानों को दिया गया है। लेकिन सुबह 6:00 बजे की बात पर चुप्पी साध ली उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया सुबह जानकारी हमें मिली है खाद ब्लैक को लेकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी