खबर शहर , UP: आगरा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं बनीं मजाक, बोल-बोलकर कराई जा रही है नकल; अब कसेगा शिकंजा – INA

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू है। सचल दल की रिपोर्ट पर दो केंद्रों पर पर्यवेक्षक बैठाए जा चुके हैं। नियंत्रण कक्ष से भी मंडल के सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है। इसमें कई केंद्रों पर संदिग्ध गतिविधि नजर आ रही हैं। इन केंद्रों पर बोल-बोलकर और घूम-घूमकर परीक्षार्थियों को नकल कराने की आशंका है। विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसे सभी कॉलेजों की रिपोर्ट तैयार करा रहा है, जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 22 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं। पहले दिन और दूसरे दिन परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद अगले दिन 24 महाविद्यालयों को चेतावनीपत्र जारी किया गया। इन कॉलेजों में विगत सेमेस्टर परीक्षा के दौरान सीसीटीवी निगरानी में शिथिलता बरती थी। एक बार फिर से विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसे सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करा रहा है। इसके लिए स्टाफ लगाया गया है, जो परीक्षा के दौरान जिलेवार केंद्रों की निगरानी करने के साथ संदिग्ध गतिविधियों को नोट कर रहे हैं।
कई केंद्रों पर बोल-बोलकर और टहल-टहलकर नकल कराने के प्रमाण मिले हैं। इन केंद्रों की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। जल्द ही इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश ने बताया कि कंप्यूटर नियंत्रण कक्ष के माध्यम से परीक्षा की शुचिता की निगरानी कराई जा रही है। संदिग्ध कॉलेजों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button