यूपी- जयमाल पर दूल्हे के सामने दुल्हनिया ने किया बॉयफ्रेंड को फोन, बोली- मैं तुमसे ही शादी करूंगी, फिर… – INA

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक जगह सामूहिक विवाह कार्यक्रम चल रहा था. कई सारे जोड़े यहां शादी के लिए पहुंचे थे. लेकिन एक जोड़े की चर्चा यहां खूब रही. दरअसल, दुल्हनिया ने अपने दूल्हे को जयमाल पहनाने से इनकार कर दिया. फिर उसी के सामने बॉयफ्रेंड को फोन किया. बोली- जल्दी आ जाओ मैं तुमसे ही शादी करूंगी. लेकिन प्रेमी ने उसे ऐसा जवाब किया कि दुल्हन के सारे अरमान चकनाचूर हो गए. फिर सामूहिक विवाह में आए दूल्हे से ही दुल्हन को शादी करनी पड़ी.

कस्बे के श्री गायत्री तपोभूमि प्रांगण में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा किया गया था. सुरौली बुजुर्ग की एक युवती का विवाह कुरारा थानाक्षेत्र के खरौंज गांव के एक युवक के साथ तय हुआ था. युवक गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर तपोभूमि पहुंचा. यहां पर रात 10 बजे सामूहिक वरमाला कार्यक्रम में युवक-युवती को बुलाया गया.

दूल्हे को देख किया शादी से इनकार

युवती ने जैसे ही दूल्हे को देखा तो शादी से इनकार करते हुए वरमाला पहनाने से मना कर दिया. फिर बोली कि मैं बस अपने प्रेमी से ही शादी करूंगी. यही नहीं, दुल्हन ने प्रेमी को कॉल करके बुलाया, लेकिन वह आने के लिए तैयार नहीं हुआ. तब मामला थाने तक जा पहुंचा. थाने में पुलिस के साथ युवती के स्वजन ने उसको समझाया, तब कहीं जाकर वह वरमाला पहनाने को तैयार हुई. इसके बाद विवाह की सभी रस्में पूर्ण करके तड़के विदा किया गया.

क्या बोली पुलिस?

पुलिस ने बताया- सामूहिक विवाह में एक जोड़ा आया था. दुल्हन ने दूल्हे से उस वक्त शादी करने से इनकार कर दिया, जब जयमाल की रस्म चल रही थी. वह अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई. प्रेमी ने जब शादी से इनकार किया तो दुल्हन को समझाया गया. बाद में वो मान गई और दूल्हे संग उसने सात फेरे ले लिए.


Source link

Back to top button