यूपी – UP: प्यार हो तो ऐसा…दिव्यांग दूल्हे से शादी करने की ऐसी जिद, हार गया पूरा परिवार; वरमाला डाल बनी दुल्हनिया – INA

मैनपुरी के करहल में परिजन ने दिव्यांग दूल्हे की जानकारी होने के बाद शादी करने से इन्कार कर दिया था लेकिन युवती उसे दिल ही दिल पति मान चुकी थी। सोमवार को युवती ने थाने पहुंच कर दिव्यांग से ही शादी करने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस ने बालिग होने की वजह से घर भेज दिया था। मंगलवार को युवती ने दिव्यांग दूल्हे के गले में वरमाला डाल कर जीवन साथी बनाया।


थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर नगरिया निवासी सुभाष कठेरिया ने पुत्री शिवानी की शादी अंडनी निवासी योगेश कठेरिया के साथ तय की थी। मंगलवार को बरात आनी थी। लेकिन सोमवार को दुल्हन के पिता को जानकारी हुई दूल्हा तो दिव्यांग है। इसका पता लगते ही शादी करने से मना कर दिया। लेकिन शिवानी ने साफ कह दिया कि वह शादी करेगी तो योगेश के साथ ही करेगी।


जब परिजन नहीं माने तो थाने पहुंच कर शिकायत दी थी। शिवानी के बालिग होने की वजह से पुलिस ने उसे स्वतंत्र रूप से जीवन साथी चुनने की बात कहते हुए थाने से परिजन को समझा बुझा कर भेज दिया था। मंगलवार को योगेश के घर पर मंडप की सारी रस्में पूरी हुईं। शिवानी दुल्हन के लिबास में सजी और योगेश के गले में वरमाला डाल कर उसे अपना जीवन साथी बनाया। मंगलवार को दिव्यांग योगेश और शिवानी के परिणय सूत्र में बंधने के बाद लोगों में दुल्हन की हिम्मत और दूल्हे की किस्मत को लेकर चर्चा हो रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button