खबर शहर , बरेली गोलीकांड: भूमाफिया राजीव राना समेत 33 लोगों पर बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज – INA

बरेली के पीलीभीत बाइपास गोलीकांड मामले में इज्जतनगर थाना पुलिस ने भूमाफिया राजीव राना समेत 33 लोगों के खिलाफ गैगस्टर एक्ट के तहत की नई रिपोर्ट दर्ज की है। नामजद आरोपियों में राजीव राना के परिवार के लोग और केपी यादव समेत कई गुर्गे भी शामिल हैं। भविष्य में प्रशासन की मदद से आरोपियों की संपत्ति का चिन्हिकरण भी हो सकता है।

22 जून को पीलीभीत बाइपास पर बेशकीमती प्लॉट को लेकर प्रॉपर्टी डीलर राजीव राना और आदित्य उपाध्याय के गुटों के बीच फायरिंग हुई थी। अंधाधुंध फायरिंग के वीडियो देशभर में वायरल हुए थे। इस मामले में कई आरोपी जेल भेजे गए। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजीव और उसके कई गुर्गे भी जेल से बाहर आ गए थे। जेल से बाहर आते ही पुलिस सक्रिय हो गई। 
मां की शर्मनाक करतूत का खुलासा: पड़ोसी बच्चे ने खोला राज…CCTV से सामने आया सच; हादसा बन रह जाती मासूम की मौत
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने राजीव राना गिरोह को 33 सदस्यों के साथ पंजीकृत किया है। पीलीभीत बाइपास पर जिस बेशकीमती प्लॉट को लेकर 22 जून को गोलीकांड हुआ था, उस प्लॉट को लेकर भविष्य में विवाद की गुंजाइश खत्म करने के लिए पुलिस उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने की कार्रवाई कर सकती है। 


राजीव राना के गैंग में हैं ये आरोपी  
सजंय राना, रोहित, ओमकार राठौर, शिवओम कुमार, विशाल, अर्जुन कश्यप, शैलेश प्रताप, अनिल उर्फ सनी, संजीव, रविंद्र यादव, मुनाजिर, मनोज कटियार, नमन गोस्वामी, हर्ष शर्मा, सनोज, पंकज गुप्ता, संदेश, हरिओम, राधेश्याम, आशीष, राजन, दिनेश, सुभाष लोधी, धनुष यादव, मोहम्मद हुसैन उर्फ गोला, संजू उर्फ संजय, गौरीशंकर राना, अलीम कालिया, रवि वाल्मीकि, ललित सक्सेना और कृष्णपाल उर्फ केपी यादव। इनमें केपी व ललित हिस्ट्रीशीटर हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इन सभी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button