Sports – IPL 2025: बाप रे बाप… IPL 2025 में अर्शदीप सिंह की एक गेंद फेंकने की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी अब खत्म हो चुकी है, अब बारी है एक्शन की, जो आने वाले समय में देखने को मिलेगा. लेकिन उससे पहले एक सवाल उठता है कि इस बार आईपीएल में अर्शदीप सिंह की एक गेंद की कीमत कितनी होगी? अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने रिटेंशन पॉलिसी (RTM) का इस्तेमाल करते हुए अपने टीम के साथ जोड़ा है और पंजाब किंग्स ने इस तेज गेंदबाज के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. बाएं हाथ के इस गेंदबाज को टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता है और पंजाब किंग्स ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है. अब जब इतनी बड़ी रकम खर्च हो चुकी है, तो सोचने वाली बात यह है कि अर्शदीप की एक गेंद की कीमत कितनी होगी? आइए कैलकुलेशन कर के निकालते हैं.
कैलकुलेशन से निकली अर्शदीप की एक गेंद की कीमत
आईपीएल में हर गेंदबाज की एक गेंद की कीमत अलग-अलग होती है, लेकिन अर्शदीप के मामले में यह कैलकुलेशन और भी खास है. जब हमने यह कैलकुलेशन किया तो पता चला कि अर्शदीप सिंह की एक गेंद की कीमत लाखों रुपये में है. आईपीएल 2025 के लिए अर्शदीप की एक गेंद की कीमत करीब 5.36 लाख रुपये निकलती है. यह देखकर आपको थोड़ा झटका लग सकता है, लेकिन यह सच है. अब आपको बताते हैं कि यह कैलकुलेशन कैसे किया गया.
कैसे कैलकुलेट हुई अर्शदीप की गेंद की कीमत
अब इस कैलकुलेशन को समझते हैं. आईपीएल 2025 में हर टीम को ग्रुप स्टेज में 14 मैच खेलने होंगे. हर गेंदबाज कम से कम 4 ओवर गेंदबाजी करेगा. अर्शदीप सिंह भी अपनी टीम के अहम गेंदबाज होंगे और वह भी 4 ओवर गेंदबाजी करेंगे. अब 1 ओवर में 6 गेंदें हैं, तो 14 मैचों में कुल 336 गेंदें होंगी. अब अर्शदीप सिंह की कीमत 18 करोड़ रुपये है. तो हम 18 करोड़ को 336 गेंदों से भाग देंगे. इस कैलकुलेशन से हमें अर्शदीप की एक गेंद की कीमत मिलती है, जो 5.36 लाख रुपये है.
इस कैलकुलेशन से यह साफ हो जाता है कि आईपीएल 2025 में अर्शदीप सिंह की एक गेंद की कीमत काफी ज्यादा है. पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘हमेशा आपको सबक सिखाता…’, अनसोल्ड हुए पृथ्वी शॉ पर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/arshdeep-singh-ipl-2025-1-ball-price-in-inr-punjab-kings-buy-in-18-crore-7618887