यूपी – Auraiya: उपचार के दौरान गर्भवती की मौत, परिजनों ने गलत इलाज का लगाया आरोप – INA

मुरादगंज कस्बा के अयाना रोड स्थित एक निजी नर्स के यहां गुरुवार देर शाम शरीर में दर्द होने पर एक गर्भवती को परिजन लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान अचानक नौ माह की गर्भवती की हालत बिगड़ गई। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही गर्भवती ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। मृतका के परिजनों ने नर्स पर गलत उपचार करने का आरोप लगाया।
ऊंचा चौकी क्षेत्र के चपटा गांव के डेरा निवासी वकील खान की पत्नी शम्मी नौ महीने के गर्भ से थीं। पांच दिसंबर को डिलीवरी की तारीख तय थी। वकील खान ने बताया कि शम्मी के हाथ पैरों में गुरुवार की दोपहर अचानक दर्द उठा। जिसे दिखाने के लिए वह गुरुवार शाम अयाना रोड स्थित निजी प्रैक्टिस करने वाली नर्स के पास शम्मी को दिखाने पहुंचे थे। परिजनों का आरोप रहा कि नर्स ने शम्मी को कोई इंजेक्शन दे दिया। जिसके बाद शम्मी की तबियत बिगड़ना शुरू हो गई। नर्स शोर का फायदा उठाकर मौके से भाग निकली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेजा। अजीतमल कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि गर्भवती महिला की मौत हो गई है। परिजनों की ओर से एक नर्स पर गलत उपचार करने का आरोप लगाया गया है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर मिलने के बाद . की कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button