यूपी – UPPSC : यूपीपीएससी और यूपीईएसएससी में अगले साल से भर्तियों की भरमार, कई भर्तियां कई सालों से हैं लंबित – INA

साल भर भर्तियों का इंतजार करते रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अगले साल भर्तियों की भरमार होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग वर्ष 2025 में लंबित भर्तियां पूरी कराने के साथ ही नई भर्तियां भी शुरू करेंगे।

यूपीपीएससी 22 दिसंबर को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराने जा रहा है। इसके तहत 220 पदों पर भर्ती होनी है। अगले साल जब तक यह भर्ती पूरी होगी, उससे पहले आयोग वर्ष 2025 की पीसीएस परीक्षा का . जारी कर देगा। ऐसे में अगले साल दो पीसीएस भर्तियां पूरी होंगी। वहीं, पेपर लीक के कारण स्थगित की गई समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 भी अगले साल महाकुंभ के बाद होगी।

इस परीक्षा के तहत आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं, आयोग दिसंबर के पहले सप्ताह में सहायक अभियंता के 550 पदों पर भर्ती के लिए सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2024 का . जारी करने जा रहा है, जिसके लिए परीक्षा अगले साल आयोजित की जाएगी। एलटी ग्रेड शिक्षक के भी तकरीबन सात हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो चुका है, जिसका . अगले साल की शुरुआत में आने की उम्मीद है।


वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के तकरीबन डेढ़ हजार पदों और राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लगभग चार सौ पदों पर भी भर्ती की तैयारी की जा रही है। यूपीपीएससी अगले साल इन दोनों भर्तियों के लिए भी . जारी करेगा। साथ ही राज्य कृषि सेवा के 268 पदों पर चली रही भर्ती प्रक्रिया भी वर्ष 2025 में पूरी कर ली जाएगी। इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है और जल्द ही मुख्य परीक्षा होने जा रही है।

इसके अलावा आयोग को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के भी तकरीबन 200 पदों का अधियाचन प्राप्त हो चुका है। इन पदों पर भर्ती के लिए अगले साल . जारी किया जाएगा। अगले साल पीसीएस जे की नई भर्ती का . जारी होने की भी उम्मीद है। वहीं, आयोग कई सीधी भर्तियां भी शुरू करने जा रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button