निजी विद्यालयो के प्रबंधक व प्रधानाचार्यो, शिक्षकों ने विद्यार्थियों के खेलकूद व प्रतियोगिता स्पर्धा को लेकर की बैठक।
(दुद्धी सोनभद्र) सोमवार की शाम 4:00 बजे सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज प्रांगण में शिक्षक व विद्यालय के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्यो की आवश्यक बैठक आहूत की गई।जो सोनंचल इंटर कॉलेज दुद्धी सोनभद्र में संपन्न हुई। बैठक के दोरान क्षेत्र के आदिवासी गरीब छात्र- छात्राओं के सर्वाधिक विकास पर चर्चा की गई ।तथा छात्र – छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षाओं, एवं आधुनिक तकनीकी शिक्षा ,खेलकूद के प्रति जागरूक करने पर बातें की गई। प्राथमिक तथा जूनियर परिषदीय प्राइवेट विद्यालयों के छात्र- छात्राओं में भी खेल के प्रति जागरूकता लाने वा एक क्षेत्रीय टूर्नामेंट आयोजन करने की चर्चा हुई। बैठक विश्वजीत गुप्ता प्रबंधक सरस्वती शिक्षा निकेतन खजूरी की अध्यक्षता में हुई।इस मौके पर रामप्रवेश अनुभव बाल विद्यालय कादल, श्रवण कुमार ,डीएलसी पब्लिक स्कूल दुद्धी ,कृष्ण कुमार डीपीएस स्कूल , राजेश्वर श्रीवास्तव सोनांचल इंटर कॉलेज , रविंद्र कुमार सिंह श्री राम पब्लिक स्कूल दुद्धी ,नीरज शुक्ला सीपीएस स्कूल दुद्धी, रणजीत सिंह रामजी पब्लिक स्कूल विंधमगंज, अनिल कुमार द्विवेदी आदर्श स्कूल विढमगंज दुर्गेंद्र तिवारी ज्ञान मंदिर स्कूल विंढमगंज रमाकांत मौर्य ज्ञानदीप स्कूल बीडर,शैलेश कुमार श्रीवास्तव ,नंदकिशोर कनौजिया, दीपक कुमार, विजय कुमार सहित अन्य विद्यालयो के लोग उपस्थित रहे।