चंदौली: परचून के सामनों के साथ 07 बोरियों में छिपाकर बस द्वारा ले जाई जा रही थीं अवैध शराब की खेप, दो तस्कर गिरफ्तार…

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/अलीनगर: थाना क्षेत्र जहां एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की खरीद – फरोख्त पर नकेल कसने को लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई अमल में लाते हुए अलीनगर थाना पुलिस ने बिहार जा रही बस में परचून के समानों के साथ छुपाकर ले जाई जा रही 07 बोरियों में से कुल 265.6 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान बस का चालक जो अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त था, मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस अवैध शराब के इस गोरखधंधे के सिंडिकेट समेत अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है और आगे मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर गोधना चौराहे के समीप अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर बस संख्या UP 65 BT 2525 को रोककर चेकिंग करने की कार्रवाई की गई तो चालक समेत दो व्यक्ति बस से उतरकर भागना शुरू कर दिए। पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर दो लोगों को तो पकड़ लिया गया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि बस में 07 बोरियों में परचून के समानों में छिपाकर अवैध शराब की खेप बिहार प्रांत ले जाई जा रही थी। पुलिस ने 07 बोरियों की तलाशी लेने पर उसमें से 256.6 लीटर अवैध शराब की खेप बरामद करते हुए गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों भगवान सिंह यादव निवासी भभुआ बिहार और पंडित बिहान कश्यप निवासी भोज पुर बिहार को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि अलीनगर थाना पुलिस ने बस के माध्यम से हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। बरामद 256.6 लीटर अवैध शराब की खेप 07 बोरियों में परचून के समानों के साथ छिपाकर ले जाई जा रही थी। बस को कब्जे में लेकर गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि बरामद शराब की खेप को टेंगरा मोड़ के बीच बस मालिक की सहमति से सेल्समैन और ठेकेदारों द्वारा बस में रखवाया जाता है। काफी समय से यह गोरखधंधा चल रहा है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत दो लाख 65 हजार के करीब है। पुलिस आगे पूरे सिंडिकेट और फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी है।

Back to top button