Sports – 'फिर से वर्जिन बनना चाहती हूं…'वर्जिनिटी वापस पाने के लिए सर्जरी कराएगी ये मॉडल #INA
ब्राजील की एक इंफ्लूएंसर-मॉडल रवेना हैनीली 23 साल की है और हाल ही में उन्होंने अपनी सेक्स लाइफ को कॉस्मेटिक तरीके समय में पीछे ले जाने की ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि इस जोखिम भरपी सर्जरी पर 19,000 डॉलर करीब 16 लाख रुपये तक खर्च होगा. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए एक खास सर्जरी करवाएंगी. इस सर्जरी को हाइमेनोप्लास्टी कहा जाता है.
मैं फिर से कुंवारी बनना
उन्होंने कहा, “मैं फिर से कुंवारी बनना चाहती हूं. यह मेरे आत्मसम्मान और व्यक्तिगत कारणों से है जो हमेशा मेरे लिए महत्वपूर्ण रहे हैं.” मैंने इसकी प्लानिंग शुरु कर दी है. इसके आगे उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी वर्जिनिटी को फिर से वापस लाने के लिए एक खास कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की योजना बनाई है. यह प्रक्रिया मेरे लिए विशेष महत्व रखती है. उन्होंने आगे कहा कि सर्जरी मेरे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक होगा.
क्या है हाइमेनोप्लास्टी
इस सर्जरी को हाइमन रिस्ट्रक्चर को तौर पर जाना जाता है. इस सर्जरी के माध्यम से, डॉक्टर हाइमन के किनारों को घुलने वाले टांके से जोड़ देते हैं. जिससे वो अपने पुराने साइज में आ जाती है. वहीं डॉक्टर ने चेतावनी दी है कि हाइमेनोप्लास्टी युवाओं का यौन स्त्रोत नहीं है.
ये भी पढ़ें- पैदा होते ही मां ने फेंक दिया, लोगों ने समझा पागल, अब हीरोइन बनी गांव की ये छोरी
ये भी पढ़ें- ‘मैं आधा अनाथ हूं…’, इस बात को लेकर बोले शाहरुख खान
डॉक्टरों ने दी सलाह
डॉक्टर ने कहा कि प्रक्रिया एक ‘कॉस्मेटिक सर्जरी’ है, लेकिन यह असल में किसी के वर्जिनिटी को वापस नहीं ला सकता. इस सर्जरी में काफी जोखिम होता है क्योंकि रोगी को संक्रमण और निशान पड़ने का खतरा होता है. इस सर्जरी के टाइम रक्तस्राव भी होता है.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 1000 मर्दों के साथ संबंध बनाएगी यह स्टार, ईमेल के जरिए शुरु की भर्ती
ये भी पढ़ें – रिलीज होते ही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दो दिन में ही निकाला फिल्म का आधा बजट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/i-want-to-become-a-virgin-again-this-model-will-undergo-surgery-to-regain-her-virginity-worth-rs-16-lakh-7782022