Crime- Muzaffarnagar: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दबोचे गए तीन शातिर, ATM कार्ड बदल खाते से निकाल लेते थे रुपये -#INA

विस्तार

Follow Us



मुजफ्फरनगर में थाना जानसठ पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनमें दो घायल हुए है। इस गिरोह ने मीरापुर व जानसठ क्षेत्र में तीन घटनाएं की थीं। बदमाशों के पास से बाइक, दो तमंचे, एक चाकू व 61 एटीएम कार्ड और 19800 रुपये बरामद किए गए हैं।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि जानसठ में खतौली मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों के साथ अलसुबह मुठभेड़ हुई। जिसमें पुरकाजी के मोहल्ला नूरनगर निवासी नकुल व हरिद्वार जनपद के मंगलौर के गांव लहबोली निवासी अनुज पैर में गोली लगने से घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें: 
Video: ‘राम’ की जीत पर BJP नेता ने खोया होश, SP को धमकाया, बोले- औकात में रहो, अब भी सरकार हमारी है


दोनों घायल आरोपियों व उनके एक अन्य साथी सहारनपुर जनपद के देवबंद के महतौली निवासी अंकित को गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह भोले-भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बेटियों के सामने मर्डर: अरशद की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, घटना का वीडियो वायरल, खौफनाक था सीन

Credit By Amar Ujala

Back to top button