Crime- Fatehabad: राजस्थान भागा मुख्य षड्यंत्रकारी, शरण देने के तीन आरोपी गिरफ्तार -#INA

विस्तार

Follow Us



हरियाणा के फतेहाबाद शहर के काठमंडी निवासी बलराज उर्फ गोली की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मुख्य षड्यंत्रकारी गांव बहबलपुर निवासी बलराज उर्फ बल्लू और खान मोहम्मद निवासी मुकेश को भागने के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाई थी और राजस्थान के उज्जलवास में शरण दी गई। मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

पकड़े गए आरोपी फतेहाबाद के भाटिया कॉलोनी निवासी धीरज उर्फ बिल्ली, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के उज्जलवास निवासी अमन साहू और अनिल ठेकेदार को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों से मोटरसाइकिल बरामद करने और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेगी।

डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि बलराज उर्फ गोली हत्याकांड मामले की जांच में पता चला कि फायरिंग के बाद मुख्य आरोपी बलराज उर्फ बल्लू और मुकेश ने भट्टू रोड पर भाटिया कॉलोनी निवासी धीरज उर्फ बिल्ली से भागने के लिए मदद मांगी थी। पूछताछ में ये भी सामने आया है कि अनिल ठेकेदार ने हत्या से एक दिन पहले बलराज उर्फ बल्लू को फोन पे पर 10,000 रुपये भी ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने बुधवार को आरोपी अनिल और अमन को दरियापुर पुल के पास से और धीरज को भूना रोड से गिरफ्तार किया है।

 

परिवार ने दी चेतावनी, दिया अल्टीमेटम 

बलराज हत्याकांड में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने रोष जताया और कहा कि शाम तक न पकड़ा गया तो वीरवार को प्रदर्शन किया जाएगा। मामले में पुलिस ने रविवार को आश्वासन दिया था कि तीन दिन में आरोपी पकड़े जाएंगे।

रेकी करने के आरोप में पहले पकड़े जा चुके हैं तीन आरोपी 

हत्याकांड मामले में सोमवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा था। इसमें आरोपी खान मोहम्मद निवासी प्रवीन उर्फ गांधी, स्वामीनगर निवासी रवि और रामसरा निवासी लवकुश शामिल है। आरोपी प्रवीन और रवि को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

बलराज के साथी मुकेश के संपर्क में था अमन 

पुलिस के अनुसार बलराज उर्फ गोली की हत्या रंजिशन की गई है। मुख्य षड्यंत्रकारी बलराज उर्फ बल्लू के साथी खान मोहम्मद निवासी मुकेश आरोपी अमन के संपर्क में था। इसी कारण अपराध के बाद आरोपी भाग सके। हत्या की योजना पहले से ही चलने की भी सूचना है।

 

बलराज उर्फ गोली हत्याकांड मामले में तीन और आरोपियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों पर मुख्य आरोपी को भगाने, शरण देने और आर्थिक मदद करने का आरोप है। जल्द ही इस मामले में अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
 -जयपाल सिंह, डीएसपी, फतेहाबाद।

Credit By Amar Ujala

Back to top button