निलंबित शिक्षको ने शुरू की जांच अधिकारियों की परिक्रमा, मैनेज के जुगाड़ मे जुटे

🔴माधोपुर मठिया स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिकविद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीला यादव व साजिद अली के बीच अश्लील बातचीत का वायरल आडियो मामला

🔵 संजय चाणक्य 

कुशीनगर । बीते दिनों जनपद के कसया विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा माधोपुर मठिया स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के महिला और पुरुष शिक्षको के बीच अश्लील बातचीत के वायरल आडियो मामले मे निलंबन की कार्रवाई के बाद आरोपी शिक्षक जांच अधिकारियों के पास जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि निलंबित शिक्षकों को सेवा समाप्ति के कार्रवाई से बचाने के लिए विभाग भी तरकीब ढूढ रहा है। अब देखना यह है खंड शिक्षा अधिकारी की पहली जांच रिपोर्ट को झुठलाने के लिए नामित जांच अधिकारी क्या खेल करते है ? 

बतादे कि बीते माह एक वाट्सएप ग्रुप में माधोपुर मठिया स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीला यादव व इस गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक साजिद अली के बीच मोबाइल फोन के जरिए अश्लील बातचीत का आडियो वायरल हुआ था जो बाद मे उस ग्रुप से अन्य वाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया मंच पर खूब प्रसारित हुआ, लेकिन आरोपी शिक्षको ने विभाग से मिलकर मामले को मैनेज कर लिया था। लेकिन जब यह आडियो मीडिया के हाथ लगी तो मीडिया ने समाज के निर्माता कहे जाने वाले गुरु शब्द को कलंकित करने वाले इन शिक्षको के कुकर्मों को प्रमुखता से उठाया। इसके बाद इन शिक्षको के कारनामे सुनकर न सिर्फ इन दोनो शिक्षको की बल्कि विभाग की भी खूब थू-थू हुई। नतीजतन विभाग-ए-शहंशाह डाॅ, रामजियावन मौर्य ने मामले कि जांच कराकर दोषी पाये जाने पर शीला यादव व साजिद अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज रीता गुप्ता व खण्ड शिक्षा अधिकारी दुदही प्रभात कुमार राय को संयुक्त रूप से इस मामले की सम्पूर्ण जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यहां बताना जरूरी है कि महिला अध्यापिका शीला यादव व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक साजिद अली के बीच विद्यालय मे मोबाइल फोन के जरिए हुई अश्लील बातचीत के 28 आडियो वायरल हुए थे। वायरल आडियो में तमाम आडियो ऐसे है जिसमें दोनो शिक्षको ने अश्लीलता की सारी हदे पार कर दी है जिसे सार्वजनिक स्थल अथवा घर मे बिना ईयरफोन लगाये नही सुना जा सकता है। फिर भी हमारा प्रयास है कि मर्यादा मे रहते हुए आडियो का कुछ अंश का खुलासा करे ताकि जांच अधिकारी को इस पूरे प्रकरण की जांच करने मे सहुलियत मिले।

🔴चर्चा मे है साजिद का दिया हुआ 25 लाख रुपये का जमीन और 80 हजार  का चेन

कहना न होगा कि माधोपुर मठिया स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक साजिद अली ने प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीला यादव को 25 लाख रुपये का जमीन खरीद कर दिया है। ऐसा  महिला शिक्षिका शीला यादव द्वारा एक आडियो में कहा गया है। आडियो मे शीला यादव कह रही है हेलो… क्यो बोल नही रहे है। कोई पास मे है क्या… रुकिये जंगले के पास आ रहे है अच्छा आडिट वाले है। फिर शीला यादव आगे कह रही है कि मैसेज कीजिए.. अच्छा हम बोल रहे है आप सुनियेगा…. जो जमीन वाला कागज मेरे नाम से लिखवाये है वह हमको दे दीजिए। गाडी में मत रखिये घर मे कोई पा जायेगा। मैडम पा जायेंगी तो फिर जान ले लेगीं। और हम बाउण्ड्री करा लेगे आप बाउण्ड्री मत करायेगा। 25 लाख रुपये आप खर्च कर दिये है और रोज दो सौ के चार सौ के समान खाने वाला मत भेजिए। खा-खाकर मोटी होती जा रही हू। आगे कहती है इधर देखिये जंगले की तरफ, हसिये मत नही तो कहेगे लोग कहा कनवा पर मोबाइल लगाकर हस रहे है। फिर कहती है ठीक है अभी हट जाते है तो बात कीजिएगा। उसके आफिस मे मत जाइयेगा। कुछ भेजा मत कीजिए खाने वाला.. हेलो कुछ भेजा मत कीजिए खाने वाला, मोटी हो रही हू बहुत। रोज दो सौ ढाई सौ खर्च कर रहे है मत खर्च कीजिए इतना पैसा। इसके बाद शीला यादव बोलती है कि रहने दीजिए आईफोन मत खरीदयेगा हम खरीद लेंगें। इतना पैसा मत खर्च किजिए अभी आप ही का न फोन चला रहे है। यहा बता दे यह बाते उस समय हो रही है जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर कुछ लोग पहुंचे है (जैसा शीला यादव बातचीत मे बोल रही है) 

🔴आपका दिया हुआ साडी,सोने का चेन और पहनकर आये है अंगुठी  

इसी तरह एक आडियो मे शीला यादव कहते हुए सुनी जा रही है कि आज आपकी दी हुई साड़ी, सेंडिल, आप ही का फोन, आप ही चेन, आप ही कान में का, आप ही का तीनो अंगुठी और सर से पाव तक आपका ही दिया हुआ पहन कर आये है। ये चेन और अंगुठी का कागज दे दीजिए अगर बदलना होगा तो कैसे बदलेंगे। इसके आगे कि बातचीत काफी अश्लील है जिसे हम लिख नही सकते है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों शिक्षको के खिलाफ पूरे मामले की जांच के लिए नामित कप्तानगंज व दुदही के खण्ड शिक्षा अधिकारी क्या गुल खिलाते है। बताया जाता है जांच अधिकारी को मैनेज करने के लिए निलंबित व आरोपी यह दोनो शिक्षक जुगाड़ लगा रहे है। सूत्र बताते है कि विभाग के भी कुछ लोग इस फिराक मे लगे है कि किसी तरह  मैनेज कर मामले का पटाक्षेप किया जाये ताकि इन दोनो शिक्षको के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई न हो।

Back to top button