यूपी- गोली का जवाब गोली, छोड़ेंगे नहीं… एनकाउंटर को लेकर उठ रहे सवाल पर योगी के मंत्री असीम का सीधा मैसेज – INA

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर चुनावी जोर लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने नेताओं की पूरी फौज उतार दी है. मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम के बाद अब वोटर्स के जातीय समीकरण को साधने यूपी सरकार समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी पहुंचे हैं. अरुण ने यहां बीजेपी के अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनकाउंटर पर हो रही राजनीति पर जवाब दिया है.

एनकाउंटर पर हो रही राजनीति पर मंत्री असीम अरुण ने कहा कि योगी सरकार की पहचान कानून व्यवस्था से होती है और सरकार हो या पुलिस अपराधियों को छोड़ेगी नहीं. अपराधी जब पुलिस पर हमला करेंगे तो गोली का जवाब गोली से मिलेगा. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से यूपी में हो रहे एनकाउंटर को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला. यूपी के मंत्री ने संविधान खत्म करने के सियासी मुद्दे का जिक्र करते हुए कि आज कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी अमेरिका में जाकर कहते हैं कि समय आने पर आरक्षण को कांग्रेस पार्टी समाप्त कर सकती है. ये चार माह पहले चिल्ला कर कह रहे थे कि आरक्षण और संविधान बीजेपी खत्म कर देगी. बीजेपी सविधान की रक्षा के लिए संकल्पित है. सबका साथ-सबका विश्वास और सबका विकास पार्टी का संकल्प है.

बीजेपी किस पर कर रही है फोकस?

भारतीय जनता पार्टी फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है. पार्टी किसी भी तरह की कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाह रही है. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. यहां से प्रवीण पटेल विधायक थे. उनके सांसद बनने के बाद सीट खाली हुई है, जिसके बाद यहां उपचुनाव होगा. चार लाख से अधिक वोटर्स वाली फूलपुर विधानसभा सीट में सबसे अधिक मतदाता दलित समुदाय से हैं. यही वजह है कि बीजेपी यहां अपने दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रमुख नेताओं से कई सम्मलेन कराकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है.


Source link

Back to top button