थानाध्यक्ष का लाइन हाजिर काफी नहीं, मुआवजा और इलाज का खर्च भी मिले : अमित
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर : पिछले दिनों निर्दोष युवक की बेरहमी से पिटाई मामले में एसपी विनय तिवारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महज 15 दिन पूर्व बनी सरायरंजन थानाध्यक्ष सिंम्पी कुमारी को लाइन क्लोज कर दिया है। एसपी के इस कार्रवाई का भाकपा – माले जिला स्थायी समिति सदस्य सह पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने स्वागत किया है। माले नेता ने कहा कि थानाध्यक्ष के रौब दिखाने के चक्कर में एक बेगुनाह युवक रायपुर पंचायत के बरुणा रसलपुर निवासी राकेश शर्मा को न सिर्फ गंभीर शारीरिक चोट लगी है। बल्कि उसके मान सम्मान पर भी गहरा असर पड़ा है। इसलिए पीड़ित युवक के ईलाज का पूरा खर्च और पीपुल फ्रैंडली पुलिसिंग से पीड़ित राकेश शर्मा को समुचित मुआवजा भी दोषी थानाध्यक्ष के वेतन से दिलायी जाय, ताकि पुलिस शक के आधार पर निर्दोष को उठाने व पीटने से पहले दस बार सोचें।