Crime- रेस्टोरेंट में कुर्सी के लिए चले लात-घूसे, ग्राहकों की कर दी धुनाई, इलाका किसका है? इस सवाल में उलझी रही पुलिस
भुवनेश्वर के बैंगलोर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट में आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की. यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस संबंध में रेस्टोरेंट प्रबंधक ने पुलिस को भी समय रहते सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस काफी देर तक श्रेत्राधिकार में उलझी रही और कोई कार्रवाई नहीं की. इसके चलते आरोपियों ने तोड़फोड़ करते हुए कई ग्राहकों के साथ भी मारपीट की. यहां तक कि सड़क पर रखा पुलिस बैरियर भी तोड़ दिया. यह वारदात रविवार की शाम करीब सात बजे का है.
रेस्टोरेंट प्रबंधक के मुताबिक रविवार को काफी भीड़ थी और पूरा रेस्टोरेंट ग्राहकों से खचाखच भरा हुआ था. इसी दौरान कुछ लोग रेस्टोरेंट में आए और बैठने के लिए जगह की डिमांड करने लगे. उन्हें जब थोड़ा इंतजार करने को कहा गया गया तो वह भड़क गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालात को देखते हुए रेस्टोरेंट प्रबंधक ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. लेकिन क्षेत्राधिकार में उलझी पुलिस ने आने में काफी देरी कर दी. इस दौरान आरोपी उग्र होकर ना केवल रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करते रहे, बल्कि कुछ ग्राहकों के साथ भी मारपीट कर दी.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि आरोपी कैसे चेयर के लिए लड़ाई कर रहे हैं और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करते हुए ग्राहकों के ऊपर हमले कर रहे हैं. रेस्टोरेंट प्रबंधक के मुताबिक इस घटना में कई ग्राहकों को गंभीर चोटें आई हैं. रेस्टोरेंट मालिक के मुताबिक घटना की जानकारी समय रहते पुलिस को दे दी गई थी.
क्षेत्राधिकार में उलझी रही दो थानों की पुलिस
बावजूद इसके पुलिस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची. इसके चलते रेस्टोरेंट में काफी नुकसान तो हुआ ही, ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि इस वारदात को सुलझाने के बजाय दो थानों की पुलिस आपस में उलझ गई थी. दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल को एक दूसरे के क्षेत्र में बता रही थी. जबतक पुलिस का मामला सुलझा, रेस्टोंरेंट में काफी नुकसान हो चुका था.
Source link