Crime- पीयू हाॅस्टल में युवक की माैत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया बड़ा सच, दोस्तों ने किया जिंदगी से खिलवाड़ -#INA

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के बॉयज हॉस्टल में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के रहने वाले युवक विकास की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत नशे की ओवरडोज और दम घुटने से बताई जा रही है। वहीं, एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। 

पीयू के हॉस्टल में रहने वाले दोस्त के मोबाइल से चार वीडियो मिले हैं, जिनमें से एक में आर्यन कंबल से विकास की नाक दबा रहा है। वहीं, परीक्षित कह रहा है कि अच्छे से दबा ताकि दोबारा उठे ही नहीं। पुलिस ने युवक के साथ नशा करने वाले आर्यन प्रभात व परीक्षित कौशल के खिलाफ गैर-इरादन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत से एक-एक दिन का रिमांड लिया है। 

अपने दोस्तों से मिलने आया था विकास

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि पीयू के बॉयज हॉस्टल नंबर-7 के कमरा नंबर-93 में सोमवार को कुल्लू के रहने वाले विकास अपने दोस्त प्रणव व आर्यन प्रभात से मिलने आया था। एफआईआर के अनुसार प्रणव मिलने के बाद चला गया और विकास अपने दोस्त प्रभात के कमरे पर ही रुक गया। इसके बाद विकास, प्रभात व एक अन्य दोस्त परीक्षित ने पहले शराब पी, इसके बाद इंजेक्शन लगाया और फिर चरस से भरी सिगरेट पी। 

मंगलवार सुबह पौने दस बजे जब विकास नहीं उठा तो उसके दोस्त आर्यन व परीक्षित उसे सेक्टर-16 के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीमों ने जांच शुरू की। इस दौरान उन्हें मौके से शराब की बोतल, नशे की दवा की खाली शीशी, चरस के कण मिले। इसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। पहले पुलिस को दोनों युवक कहानी सुनाते रहे।

शक पर पुलिस ने जांचे मोबाइल फोन

पुलिस को उनके कमरे से बरामद सामान व उनके बयानों पर शक हुआ तो उनके मोबाइल फोन की जांच की गई। इसमें मिले वीडियो से मामले का खुलासा हुआ। मोबाइल फोन में मिले वीडियो के आधार पर जब पूछताछ की गई तो दोनों ने सारा सच उगल दिया। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश कर उन्हें एक-एक दिन के रिमांड पर ले लिया है। दोनों युवकों की पहचान कुल्लू के बंजार निवासी आर्यन प्रभात व शिमला के मधवानी निवासी परीक्षित कौशल के रूप में हुई है।


मोबाइल में रिकॉर्ड वीडियो ने खोला राज 

दोनों युवकों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि विकास करीब साढ़े नौ बजे उनके पास आया था और वह पहले से ही नशा करके आया था। जब पुलिस ने इनके मोबाइल कब्जे में लिए तो परीक्षित के मोबाइल में कुछ वीडियो मिले। पहला वीडियो मंगलवार तड़के 3:17, दूसरा 3:46, तीसरा 4:37 और चौथा 7:58 बजे बनाया गया था। पुलिस ने जब यह वीडियो देखे तो पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि इन वीडियो में रात को करीब 3 बजे ही विकास बेहोश हो रखा था और यह दोनों लड़के भी उस समय नशे की हालत में थे। आर्यन नशीले पदार्थ वाली सिगरेट पीकर उसका धुआं बेहोश पड़े विकास के मुंह में डाल रहा था और परीक्षित वीडियो बना रहा था। वीडियो में आर्यन नशे की हालत में विकास को सीपीआर देने की कोशिश करता भी दिख रहा है।

बेहोश विकास को अस्पताल न ले जाकर करते रहे उसकी जिंदगी से खिलवाड़

एक वीडियो में आर्यन कंबल के साथ विकास की नाक दबाकर उसकी सांस रोकने का प्रयास कर रहा है और परीक्षित उसे बोल रहा है कि अच्छे से दबा ताकि यह दोबारा उठ ही न सके। रात तीन बजे से नशे की ओवरडोज से बेहाेश विकास को उसके दोनों दोस्त अस्पताल न ले जाकर उसकी जिंदगी से खिलवाड़ करते रहे और पूरी रात विकास को कमरे में बेहोशी की हालत में ही रखा। इससे साफ जाहिर है कि इन युवकों ने पहले तो शराब का नशा किया और बाद में नशीले इंजेक्शन लगाकर चरस वाली नशीले सिगरेट भी पी। जांच में सामने आया है कि आर्यन प्रभात पीयू में बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट का विद्यार्थी है, जबकि आरोपी परीक्षित पीयू का पुराना छात्र है।

Credit By Amar Ujala

Back to top button