Crime- पीयू हाॅस्टल में युवक की माैत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया बड़ा सच, दोस्तों ने किया जिंदगी से खिलवाड़ -#INA
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के बॉयज हॉस्टल में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के रहने वाले युवक विकास की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत नशे की ओवरडोज और दम घुटने से बताई जा रही है। वहीं, एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।
अपने दोस्तों से मिलने आया था विकास
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि पीयू के बॉयज हॉस्टल नंबर-7 के कमरा नंबर-93 में सोमवार को कुल्लू के रहने वाले विकास अपने दोस्त प्रणव व आर्यन प्रभात से मिलने आया था। एफआईआर के अनुसार प्रणव मिलने के बाद चला गया और विकास अपने दोस्त प्रभात के कमरे पर ही रुक गया। इसके बाद विकास, प्रभात व एक अन्य दोस्त परीक्षित ने पहले शराब पी, इसके बाद इंजेक्शन लगाया और फिर चरस से भरी सिगरेट पी।
शक पर पुलिस ने जांचे मोबाइल फोन
पुलिस को उनके कमरे से बरामद सामान व उनके बयानों पर शक हुआ तो उनके मोबाइल फोन की जांच की गई। इसमें मिले वीडियो से मामले का खुलासा हुआ। मोबाइल फोन में मिले वीडियो के आधार पर जब पूछताछ की गई तो दोनों ने सारा सच उगल दिया। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश कर उन्हें एक-एक दिन के रिमांड पर ले लिया है। दोनों युवकों की पहचान कुल्लू के बंजार निवासी आर्यन प्रभात व शिमला के मधवानी निवासी परीक्षित कौशल के रूप में हुई है।