Crime- कबड्डी खिलाड़ी ने दी जान: पुलिस मुलाजिम दोस्त की पत्नी से हुआ था विवाद, थाने में बेइज्जती से था आहत -#INA

शाहकोट में पुलिस मुलाजिम दोस्त की पत्नी के साथ विवाद के बाद थाने बुलाकर बेइज्जती-मारपीट करने से परेशान 29 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया था और फिर अपने घर में फंदा लगा लिया। 

मृतक की पहचान कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह निवासी बुढ़ांवाल, शाहकोट के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर बुढनवाल के रहने वाले पुलिसकर्मी दोस्त रमन, उसकी पत्नी ज्योति और सास के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने की पुष्टि थाना शाहकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर अमन सैनी ने की। मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। 

मृतक के पिता ने कहा कि बेटे का रमन के घर काफी आना जाना था। बीते दिन जब गुरविंदर रमन के घर गया था तो उसकी रमन की पत्नी ज्योति से किसी बात को लेकर बहस हुई और बात झगड़े तक पहुंच गई। इसे लेकर ज्योति द्वारा रमन और सास सहित मामले की पुलिस को शिकायत कर दी गई। इसी शिकायत में पूछताछ के लिए गुरविंदर को पुलिस ने थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था। गुरविंदर को रात में थाने बुलाया गया लेकिन परिजन गांव के कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचे और किसी तरह गुरविंदर को घर लेकर आ गए। 

वहां गुरविंदर ने अपने परिवार से बताया कि पुलिस ने उसे काफी परेशान किया, मगर उसका कोई कसूर नहीं है। परिवार ने गुरविंदर को बहुत समझाया और फिर परिवार देर रात सोने चला गया। गुरविंदर को परेशान देख देर रात जब मां ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं दिया। जब खिड़की की डाली काटकर देखा तो गुरविंदर फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से किसी तरह गुरविंदर को नीचे उतारा और शाहकोट के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे तुरंत मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Credit By Amar Ujala

Back to top button