Crime- आधी रात को दलित महिला के घर घुसा कांस्टेबल, नशे में कर डाली ऐसी हरकत… अगले दिन हुआ सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एसपी ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि शराब के नशे में कांस्टेबल आधी रात को एक दलित महिला के घर आ धमका. यहां उसने महिला से बदसलूकी की. उससे मारपीट की. जब गांव वाले महिला को बचाने आए तो कांस्टेबल ने उनसे भी गाली गलौच की. महिला ने अगले दिन एसपी से इसकी शिकायत की. आरोपी सही पाए गए तो एसपी ने कांस्टेबल को सस्पेंड करने का आदेश दे डाला.
सिपाही की बर्खास्तगी की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना थाना तालग्राम क्षेत्र की है. डायल 112 पीआरवी पुलिस का सिपाही उमेश चंद्र रविवार की रात शराब के नशे में नगर के एक मोहल्ला निवासी दलित महिला के घर में घुस गया. महिला अपने दो बच्चों के साथ घर पर अकेली है. कांस्टेबल उस महिला को पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर महिला के साथ बदसलूकी करने लगा.
गांव वालों से गाली गलौच
महिला के विरोध करने पर सिपाही ने उससे मारपीट शुरू कर दी. महिला के शोर मचाया तो मोहल्ले में स्थापित देवी पंडाल से लोग दौड़कर उसके घर पहुंचे. उन्होंने सिपाही की हरकतों का विरोध किया. भीड़ देख सिपाही लोगों के साथ गाली गलौज करने लगा, तो लोगों ने सिपाही के साथ मारपीट शुरू कर दी. लोगों से बचने के लिए भागने के दौरान सिपाही चबूतरे से गिरकर घायल हो गया.
मामले पर क्या बोले एसपी?
मामला एसपी अमित कुमार आनंद के संज्ञान में आया तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जांच कराई. पुलिस जांच में महिला द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित हुए. एसपी अमित कुमार आनंद ने फिर सिपाही उमेश चंद्र को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया. एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद ने बताया- दलित महिला के साथ सिपाही ने अभद्रता की. इसलिए उसे सस्पेंड कर दिया गया. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
Source link