एनएम के पति पर महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप

🔴एनआरएचएम व कोरोना काल में सेनेटाइजर घोटाले के आरोपी पूर्वांचल के यादव सिंह कहे जाने वाले अशोक यादव के ऊपर भी महिला से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा थानाक्षेत्र की एक महिला ने एएनएम के पति पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए, एएनएम और उसके पति समेत तीन के विरुद्ध विशुनपुरा थाने में तहरीर देकर  न्याय की गुहार लगायी है। बताया जाता है कि एनआरएचएम घोटाले व कोरोना काल में सेनेटाइजर घोटाले के आरोपी पूर्वांचल के यादव सिंह कहे जाने वाले अशोक यादव के ऊपर भी महिला ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। खबर लिखे जाने तक विशुनपुरा पुलिस एएनएम शैल कुशवाहा उनके पति उपेन्द्र कुशवाहा और अशोक यादव को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने में जुटी हुई थी।वही इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अशोक यादव अपनी बचाव मे धनबल के प्रयोग मे जुटे है। अब देखना दिलचस्प होगा कि थानाध्यक्ष पर अशोक यादव के धवबल का कितना असर होता है। 

जिले के विशुनपुरा थानाक्षेत्र की महिला द्वारा थानाध्यक्ष को सौंपे गये तहरीर में कहा गया है कि  मंगलवार को वह अपने गर्भवती बहन की इलाज कराने गौरीश्रीराम स्थित पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गयी थी, जहां मौजूद एएनएम शैल कुशवाहा ने मरीज को देखने के बाद पर्ची पर कुछ दवा लिखकर अपने पति उमेश कुशवाहा की दुकान से दवा लाने के लिए कहा, महिला के मुताबिक जब वह दवा लाने एएनएम के पति उमेश कुशवाहा की दुकान पर गयी तो दवा देने के बाद अकेला देखकर उसके गाल और सीना पर हाथ फेरते हुए छेड़खानी करने लगा, किसी तरह वहां से भागकर वह एएनएम सेंटर पहुची और उपेन्द्र कुशवाहा की हरकत से एएनएम शैल कुशवाहा को अवगत कराया। अपने पति की करतूत सुनकर एएनएम शैल कुशवाहा गुस्से से आग बबूला हो गयीं और गाली गलौज करते हुए अपने कपड़े फाड़कर पीड़ित महिला को ही उल्टा फंसाने की धमकी देने लगी। अपने तहरीर मे महिला ने कहा है कि हो-हल्ला सुनकर पहले से ही एएनएम सेंटर के अंदर कमरे में मौजूद पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र निवासी व सरकारी हास्पिटल के फार्मासिस्ट अशोक यादव बाहर निकल कर आये और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये। फिर  अभद्रता की और जान से मारने की धमकी देने लगे। तबतक शोर शराबा सुनकर सैकड़ों लोग वहां इकट्ठा हो गए। इसी दौरान वहा मौजूद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पँहुची विशुनपुरा थाने की पुलिस ने सरकारी हास्पिटल के फार्मासिस्ट व एनआरएचएम तथा सेनेटाइजर घोटाले के आरोपी रहे अशोक यादव, एएनएम शैल कुशवाहा तथा उसके पति उमेश कुशवाहा को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर आयी। थाने पंहुचकर महिला ने एएनएम शैल कुशवाहा, उसके पति उमेश कुशवाहा तथा अशोक यादव के विरुद्ध तहरीर सौंपकर कार्यवाही के लिए न्याय करने की गुहार लगायी है। इस मामले के सम्बन्ध में जब विशुनपुरा एसओ से बात की गयी तो उन्होंने पूरी बात न बताते हुए सिर्फ तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने की बात कहकर  फोन काट दिया। खबर लिखे जाने तक इस बात चर्चा जोरों पर रही कि अशोक यादव अपने बचाव के लिए थानाध्यक्ष पर धनबल प्रयोग करने मे जुटे रहे। अब देखना यह होगा कि थानाध्यक्ष पर इसका कितना असर पडा।

Back to top button