Crime- ‘इनके बाप ने मेरे मरे पति को मरवाया, बेटों ने बेटे और पोते को’- बिलखती मां ने बताई शाहदरा डबल मर्डर की इनसाइड स्टोरी

‘इनके बाप ने मेरे मरे पति को मरवाया, बेटों ने बेटे और पोते को’- बिलखती मां ने बताई शाहदरा डबल मर्डर की इनसाइड स्टोरी

दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र की बिहारी कॉलोनी में दहशत फैली हुई है. दिवाली की रात हथियारों से लैस दो लोगों ने पांच राउंड फायर कर चाचा-भतीजे की हत्या कर दी थी. गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग लड़का घायल हुआ है, उसका अस्पताल में इलाज जारी है. यह हमला तब किया गया जब मृतक अपने परिवार के साथ घर में दिवाली मना रहा था. उसी बीच हमलावरों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. फोरेंसिक व क्राइम टीम ने घटनास्थल से सुबूत इकट्ठे किए हैं.

पुलिस की शुरूआती जांच में मामला आपसी रंजिश का सामने आ रहा है. मृतक के परिजनों ने भी इस ओर इशारा किया है. उनका कहना है कि जमीनी विवाद के कारण ये हत्याएं की गई हैं. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. हमलावर घटना को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी से आए थे. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने घर में घुसकर पहले मृतक के पैर छुए उसके बाद तड़ातड़ गोलियां बरसा दी. घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई.

मिठाई का डिब्बा लाए थे हमलावर

घटना के बाद मृतक आकाश की मां का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि घर के अंदर सब लोग दिवाली मना रहे थे. तभी लक्ष्य नाम का एक शख्स आया और उसने दरवाजा खटखटाया. उन्होंने छत से नीचे देखा तो लक्ष्य और एक अन्य शख्स मुंह को ढके हुए खड़ा था. उन्होंने जब उनसे आने का कारण पूछा तो लक्ष्य ने मिठाई का डिब्बा दिखाते हुए उसे लेने को कहा. मां ने बताया कि उन्होंने बाल्टी नीचे लटकाकर डिब्बा ले लिया. लेकिन वह फिर से दरवाजा बजाने लगे. उन्होंने बताया कि जब वह नीचे आई तो उनका बेटा अंदर भाग रहा था. वह भी पीछे आए और उन्होंने गोलियां बरसा दी.

‘बंटी और पुनीत ने पैसे देकर मरवाया’

मृतक की मां ने बताया कि हमला करने वाले आरोपियों ने पहले आकाश के पैर छुए फिर उन्हें गोली मार दी. बंटी और पुनीत ने पैसे देकर उनके बेटे और धेवते को मरवाया है. उनका आरोप है कि पहले इन्हीं लोगों ने उनके पति को मरवाया था. यह लोग उनके मकान में हिस्सा मांगते हैं. उन्होंने यह मकान खुद पैसे देकर खरीदा है. वह कहती हैं कि इन्हीं लोगों ने पहले लक्ष्य से गोली चलवाकर उसका इल्जाम मेरे बेटे पर लगाया था.

दिवाली की राटा ताबड़तोड़ चलाई गोलियां

वारदात गुरुवार रात करीब 8 बजे की है. घटना में बिहारी कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा उर्फ ​​छोटू और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा की मौत हो गई. जबकि आकाश का 10 वर्षीय बेटा कृष शर्मा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक आकाश की मां ने बताया कि सभी लोग घर में खुशी-खुशी दिवाली मना रहे थे. तभी रात करीब आठ बजे दो लोग स्कूटी से आए. वह घर के अंदर आए और उन्होंने आकाश के पैर छुए, तभी दूसरे शख्स ने गोली मारने को बोला. इसके बाद उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से आकाश, ऋषभ और कृष लहुलुहान हो गए.

चाचा-भतीजे की मौत, बेटा घायल

आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया. वहीं, कृष का इलाज चल रहा है. मृतक की मां का कहना है कि वह हमला करने वाले आरोपियों को पहचानती है. उनसे कई सालों से जमीनी विवाद चला आ रहा है. उनका कहना है कि हमलावर युवक कई दिनों से उनकी गली में घूमते हुए देखे गए हैं. पुलिस ने भी घटना को लेकर आपसी रंजिश की आशंका जताई है. पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह निजी दुश्मनी का मामला प्रतीत होता है. उसने बताया कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और इस संबंध में जांच जारी है.

हमलावरों की तलाश में पुलिस

घटना को लेकर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात लगभग साढ़े आठ बजे पीसीआर कॉल आने पर पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई. टीम को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने आकाश शर्मा पर गोली चलाने से पहले उसके पैर छुए थे. उन्होंने बताया कि पास में खड़े आकाश शर्मा के बेटे कृष और भतीजे ऋषभ को भी गोलियां लगीं. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आकाश शर्मा और ऋषभ शर्मा को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि कृष शर्मा का इलाज चल रहा है. मामला दर्ज कर लिया गया है. हमलावर आरोपियों की तलाश की जा रही है.




Source link

Back to top button