Crime- Punjab: तरनतारन में पुलिस से मुठभेड़ में रंगदारी-फायरिंग का आरोपी घायल, सूचना पर पकड़ने पहुंची थी पुलिस -#INA
तरनतारन में सोमवार देर रात पुलिस और फिरौती मांगने वाले गैंग के सदस्य जोधबीर सिंह उर्फ जोधा के बीच मुठभेड़ हो गई। दरअसल, फिरौती मांगने के एक मामले में जोधबीर सिंह वांटेड था। तरनतारन की सीआईए टीम ने सूचना के बाद उसे पकड़ने का प्लान बनाया लेकिन जोधबीर ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में जोधबीर को गोली लगी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोधबीर सिंह तरनतारन के कसूर नाले के नजदीक देखा गया। पुलिस जब वहां पहुंची तो जोधबीर सिंह ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस को बचाव में जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें जोधबीर सिंह घायल हो गया। पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया।
एसएसपी तरनतारन अभिमन्यु राणा के मुताबिक जोधबीर सिंह जेल में बंद बदमाश हैप्पी बाबा के लिए काम करता है।
बैटरी कारोबारी से मांगी थी रंगदारी
एसएसपी राणा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक बैटरी कारोबारी को रंगदारी के लिए कॉल आई थी और उसके घर के बाहर डराने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। इस घटना में जोधबीर सिंह भी शामिल था।