Crime- 11वीं का छात्र, 200 लोगों से ठगे 80 लाख; रुपए गिनने के लिए मशीन तक खरीद डाली… लोगों को कैसे फंसाता था कासिफ?

11वीं का छात्र, 200 लोगों से ठगे 80 लाख; रुपए गिनने के लिए मशीन तक खरीद डाली… लोगों को कैसे फंसाता था कासिफ?

राजस्थान में अजमेर पुलिस ने एक शातिर ठग को अरेस्ट किया है. 11वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाला इस जालसाज ने निवेश में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 200 लोगों से करीब 80 लाख की ठगी कर ली. ठगी की इस रकम में से उसने 42 लाख रुपये खर्च भी कर दिए. इसमें से 20 लाख रुपये की लग्जरी कार भी खरीदी है. वहीं जब रुपये ज्यादा आने लगी और उसे गिनती करने में दिक्कत हुई तो उसने नोट गिनने की मशीन भी खरीद ली. आरोपी की पहचान नसीराबाद में रहने वाले कासिफ मिर्जा के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक देखने में बेहद मासूम इस छात्र को देखकर कोई सोच भी नहीं सकता कि यह इतना बड़ा शातिर होगा. इसने सोशल मीडिया पर इन्वेस्टमेंट स्कीम का प्रचार करता है. इसमें लोगों को लालच देता है कि निवेश करने पर मोटा मुनाफा होगा. लोग सहज ही इस जालसाज के झांसे में आ भी जाते हैं. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अब तक 200 से अधिक लोगों ने उसकी योजनाओं में ना केवल इंट्रेस्ट जताया, बल्कि अपनी क्षमता भर निवेश भी किया. इन लोगों ने करीब 80 करोड़ से अधिक की राशि उसके खाते में जमा कराई है.

5 बैंक खातों में मिला 42 लाख का ट्रांजेक्शन

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके पांच से अधिक बैंक खाते हैं. पुलिस ने जब इन बैंक खातों की जांच कराई तो इसमें 42 लाख रुपये का लेनदेन पाया गया. इसमें से 20 लाख रुपये तो कार वाली एजेंसी को दिया गया है. इसके अलावा आरोपी ने अपने शौक पूरे करने के लिए दोनों हाथों से खर्च करता है. पुलिस के मुताबिक आरोपी हफ्ते में दो दिन अजमेर या पुष्कर के होटलों में ठहरता है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि शुरू में तो पैसे आते गए और वह खर्च करता गया, लेकिन बाद में जब पैसे ज्यादा आने लगे तो उसे गिनने में दिक्कत होने लगी. ऐसे में उसने नोट गिनने वाली मशीन खरीद ली.

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कार से ही स्कूल आता जाता है, लेकिन जब अपने घर जाता है तो कार को यही छिपा देता है. इसलिए उसके घर वालों को नहीं मालूम कि उसके पास इतना पैसा है. पुलिस ने बताया कि हाल ही में नसीराबाद सिटी पुलिस थाने में एक फरियादी उषा राठोड व माला पथरिया ने शिकायत दी थी. इस शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया. इसके बाद आरोपी और उसके नेटवर्क का खुलासा हुआ है. अब पुलिस इसके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

इनपुट: राजकुमार, अजमेर


Source link

Back to top button