Crime- Haryana: नशा करने के लिए मां से मांगे पैसे, मना करने पर ईंट मारकर कर दी हत्या -#INA
भिवानी में नशे की हालत में जब और नशा करने की तलब जाग उठी तो मां से पैसे मांगें, युवक को मां ने देर रात मना किया तो बेटा इतना तैश में आया कि उसने ईंट से मां के सिर में हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में मां की हत्या के आरोपी बेटे ने किया है।
बुधवार को शहर पुलिस थाना में लोहारू के उप पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मां की हत्या मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे की करतूत को बयां किया। वहीं उन्होंने बताया कि हत्या आरोपी को पुलिस ने बंसीलाल पार्क से गिरफ्तार कर लिया है।
उप पुलिस अधीक्षक लोहारू अशोक कुमार ने बताया कि 11 नवंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि कितान पाना निवासी जीवनी (55) की सिर में ईंट मारकर बेटे ने हत्या कर दी है। इस पर सीआईए प्रथम, भिवानी शहर थाना पुलिस, साइबर क्राइम टीम व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश देते हुए पांच टीमों का गठन किया था। वहीं मृतक महिला के बड़े बेटे सज्जन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था।
सज्जन ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता का करीब 15 साल पहले देहांत हो चुका था। उसका पिता नागरिक अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। दो बेटों की शादी हो चुकी थी जबकि उनका सबसे छोटा बेटा सोनू अभी कंवारा और बेरोजगार था। सोनू नशे का आदी था।
हत्या की वारदात के दिन दोनों बड़े बेटे अपने बच्चों के साथ अपने कमरों के अंदर सो रहे थे। जबकि छोटा बेटा बैठक में था। हत्या से पहले सोनू नशे की हालत में था। मां से और नशा करने के लिए पैसे मांग रहा था। उसकी मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने सिर में ईंट से हमला कर अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया।
मां की हत्या के बाद आरोपी घर से भाग गया। जबकि सोमवार सुबह उसके बड़े बेटे के बच्चों ने दादी को खाट पर मृत पाया तो इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और जिला नागरिक अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया था।
हत्या के आरोपी बेटे सोनम उर्फ गोलू निवासी कितान पाना को बंसीलाल पार्क से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने हत्या की वारदात कबूली है वहीं उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
-अशोक कुमार, डीएसपी लोहारू।