धर्म-कर्म-ज्योतिष – Dhanteras Par Kya Kharide: धनतेरस पर जरूर खरीदें खड़ा धनिया, नमक और झाड़ू, जानें इसका धार्मिक महत्व #INA

Dhanteras Par Kya Kharide: हर साल की तरह इस साल भी दीवाली आने से पहले बाजार सज चुके हैं. धनतेरस के दिन खासतौर र दुकानों में खड़े धनिया, नमक और झाड़ू की बिक्री बढ़ जाती है. अब सब लोग ये सामान खरीदते तो हैं, शायद आप भी खरीदते हैं और ये सोचते हैं कि सब ले रहे हैं ऐसा कहा जाता है तो हम भी ले रहे हैं. लेकिन इससे ज्यादा  बेहतर ये कहना होगा कि हम इसका धार्मिक महत्व समझते हैं. इसके लिए आपको हम बता रहे हैं कि धनतेरस के दिन खड़ा धनिया, नमक या झाड़ू खरीदने का क्या महत्व होता है. ताकि आप जब इस साल त्रयोदशी के दिन (Dhanteras Me Kya Kharidna Chahiye) ये खरीदारी करें तो इसका महत्व जान पाएं और इस उपाय से अपना आर्थिक लाभ भी उठा पाएं. 

धनतेरस कब है ? (Dhanteras Kab Hai)

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान धंवन्तरि अमृत का कलश लेकर समुद्र मंदन के दौरान प्रकट हुए थे. उसके दो दिन बाद देवी लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ जिस कारण धनतेरस के दो दिन बाद दीवाली मनायी जाती है. इस साल 29 अक्टूबर को धनतेरस तिथि है. 

धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं खड़ा धनिया? (Dhanteras par dhaniya kyon kharidte hain)

इस साल भी धनतेरस के दिन (Dhanteras 2024) मार्केट में लोग शुभ मुहूर्त देखकर खड़ा धनिया खरीदकर घर लाएंगे और फिर प्रदोषकाल में इससे पूजा करेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनतेरस के दिन खड़ा धनिया खरीदकर घर में क्यों लाते हैं और फिर इसकी पूजा क्यों की जाती है. अगर आप जीवन में आर्थिक लाभ चाहते हैं तो आप भी इस साल 5-10 रुपये का खड़ा धनिया इस दिन खरीदकर जरूर लेकर आएं. शाम को प्रदोष काल में इसे देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर के चरणों में अर्पित करें और अगले दिन इसे किसी गमले में बो दें. धनिया जैसे-जैसे उगेगा आपके घर में इनकम सोर्स भी वैसे-वैसे बढ़ने लगेंगे. 

खड़ा नमक धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं? (Why do we buy rock salt on Dhanteras?)

खड़ा नमक खरीदर घर लाने से माना जाता है कि दरिद्रता दूर होती है. घर में सुख शांति आती है और धनतेरस के दिन इसे नमक खरीदकर इसे घर की उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रख दें. ये आपके घर की सारी नेगेटिव एनर्जी ले लेगा और त्योहार के दौरान आपके घर में आने वाले लोगों की बुरी नज़र से भी आपके घर की रक्षा करेंगा. इसके बाद अमावस्या की रात तक इसे वहीं पड़ा रहने दें. दीवाली के अगले दिन इसे किसी बहते पानी में बहा दें इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगेगा. 

झाड़ू धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं? (Why do we buy broom on Dhanteras?)

झाड़ू के धन के देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. अगर आप धनतेरस के दिन एक साथ 2 झाड़ू खरीदकर लाते हैं तो इससे इनकम का फ्लो तो बना ही रहता है साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में स्थिरता भी आती है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि धन आए और आपके पास टिके भी तो आप धनतेरस के दिन एक साथ 2 झाड़ू जरूर खरीदकर लाएं. 

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब मनाएं दीपावली, ये है दिवाली के दिन स्थिर लग्न में पूजा का शुभ मुहूर्त

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button