धर्म-कर्म-ज्योतिष – Devi Lakshmi: धन दौलत आने से पहले मिलते हैं ये संकेत! मां लक्ष्मी करती है घर में वास! #INA

Devi Lakshmi: धन दौलत भला किसे नहीं चाहिए. जिसके पास जितनी धन दौलत होती है उसे और ज्यादा की चाह होती है. देवी लक्ष्मी आपके घर पर सदा वास करे इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, पूजा पाठ करते हैं, हवन कराते हैं और ना जाने क्या-क्या करते हैं. क्या आप जानते हैं कि जब देवी लक्ष्मी का आपके घर में आगमन होने वाला होता है तो उससे पहले आपको कुछ संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने से पहले आपके जीवन में और घर में कुछ इस तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. 

उल्लू का दिखना 

धन समृद्धि अगर आपके जीवन में आने वाली है तो उससे पहले हो सकता है कि आपको मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू नज़र आए. ये ऐसा पक्षी है जो आसानी से नहीं दिखता. हिंदू धर्म शास्त्रों में उल्लू का दिखना बेहद शुभ होता है. अगर सूर्यास्त के समय किसी को उल्लू के दर्शन हो जाएं तो समझिए कि अब देवी लक्ष्मी आपके घर में सदा के लिए वास करने आ रही हैं. 

काली चीटियां 

अगर आपको घर में अचानक काली चीटियां एक झुंड में नज़र आने लगें  तो ये  भी देवी लक्ष्मी  का आगमन का संकेत होता है. ऐसा माना जाता है कि  देवी लक्ष्मी का आपके घर में प्रवेश  हो चुका है. तो आप अपने घर की ऊर्जा को दौरान  सकारात्मक बनाए  रखें.  

झाड़ूं 

झाड़ू को भी देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना  जाता है. धार्मिक मान्यताओं को  अनुसार अगर आपको घर का बाहर निकलते ही को झाड़ू लगाता मिल जाए तो मानिए  कि उस दिन आपके सारे  काम बनेंगे और देवी लक्ष्मी का  आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा. 

शंख 

देवी लक्ष्मी के भाई के रूप में शंख की पूजा की  जाती है.  अगर सुबह उठते ही आपको अचानक से  कहीं शंख की आवाज  सुनायी दे जाए तो ये भी देवी लक्ष्मी के आने का प्रतीक  ही है. उस  दिन आपको अचानक धनलाभ भी हो सकता है. 

अच्छा या बुरा समय आता जाता रहता है, जीवन में हमें हर हालात में और बेहतर करने के तमाम मौके भी मिलते हैं. जो लोग समय रहते इन मौकों का फायदा उठा लेते हैं उनके घर में सदा देवी लक्ष्मी का वास बना रहता है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी चंचल स्वभाव की हैं. तो आप अगर चाहते हैं कि उनका आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे तो आप इस संकेतों को देखकर जीवन में आगे प्रगति के मार्ग पर कदम बढ़ाएं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button