Sports – IND vs AUS: बाउंसर ऐसे खेलो जैसे देश के लिए गोली खा रहे हो, युवा खिलाड़ी ने शेयर की गौतम गंभीर से मिली सलाह #INA

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट शुरु हो चुका है. इस टेस्ट में भारत के लिए दो युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा. इन दोनों का प्रदर्शन भी टेस्ट में अबतक अच्छा रहा है. डेब्यू करने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने नीतिश रेड्डी को अहम सलाह दी थी जिसका जिक्र उन्होंने किया है.

जैसे देश के लिए गोली खा रहे हो 

नीतिश रेड्डी ने डेब्यू के बाद कोच गौतम गंभीर से आखिरी अभ्यास सत्र के बाद हुई बातचीत का जिक्र किया है. रेड्डी ने कहा कि, आखिरी सेशन के बाद हेड कोच ने कहा था कि जब आपको बाउंसर खेलनी पड़े तो उसे अपने कंधे पर खेलो और ऐसा समझो जैसे अपने देश के लिए गोली खा रहे हो. कोच की इस सलाह ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया. मुझे उनसे मिली  ये अबतक की बेस्ट सलाह थी.  

पहली पारी साहसिक 

नीतिश रेड्डी ने अपनी डेब्यू पारी बेहद बहादुरी के साथ खेली और टीम के श्रेष्ठ स्कोरर रहे. रेड्डी ने 59 गेंदों पर 41 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. वे आखिरी विकेट के रुप में आउट हुए. वहीं हर्षित राणा ने भी ट्रेविस हेड का अहम विकेट लेकर अपने चयन को अबतक सही साबित किया है.

पहले टेस्ट के खेल पर नजर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतिश रेड्डी के 41, ऋषभ पंत के 37 और केएल राहुल के 26 रन की मदद से भारत ने 150 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस हैजलवुड ने 4, स्टॉर्क, कमिंस और मार्श ने 2-2 विकेट लिए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे. बुमराह के 4 विकेट के अलावा, सिराज ने 2 और राणा ने 1 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: टीम के पर्स में है सिर्फ 41 करोड़, मेगा ऑक्शन में होगी परेशानी, कैसे बनेगी मजबूत स्कवॉड

ये भी पढ़ें-   IND vs AUS: सॉरी जसप्रीत बुमराह…दिग्गज खिलाड़ी का बुमराह पर आया चौंकाने वाला बयान, पढ़कर आप भी होंगे हैरान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी के लिए ये टीमें पानी की तरह बहाएंगी पैसा,नाम जानकर हो जाएंगे हैरान



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/face-bouncer-as-if-you-are-facing-bullet-for-your-country-nitish-kumar-reddy-reveals-chat-with-gautam-gambir-ahead-of-ind-vs-aus-perth-test-7601116

Back to top button