धर्म-कर्म-ज्योतिष – दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग जिन्होंने धर्म के लिए त्याग दी सारी धन-दौलत #INA

दुनिया में महान लोगों की कमी नहीं है. जहां पैसे के लिए भाई-भाई का दुश्मन बना हुआ है वहां उसी दुनिया में ऐसे भी कई उदाहरण हैं जिन्होंने धर्म के लिए अपनी सारी धन दौलत का पलक झपकते ही त्याग कर दिया. इतना ही नहीं जो दौलत इन्हें मिली इन्होने उसे भी दुनिया के उद्धार और कल्याण के लिए खर्च कर दिया. मानवता की इतनी बड़ी मिसाल बन चुके ये दानवीर सदियों तक इस दुनिया के इतिहास में दर्ज रहेंगे. प्राचीन काल से आधुनिक युग तक ऐसे 10 लोगों के बारे में जानते हैं जिन्होने धर्म के मार्ग पर चलना ही उचित समझा.

गौतम बुद्ध (भारत)

कपिलवस्तु के राजा शुद्धोधन के पुत्र राजकुमार सिद्धार्थ ने राजसी जीवन, धन-दौलत और आराम को त्यागकर आध्यात्मिक ज्ञान की तलाश में निकलने का निर्णय लिया. वे बौद्ध धर्म के प्रवर्तक बने और अपनी पूरी संपत्ति मानवता की सेवा के लिए छोड़ दी.

संत फ्रांसिस ऑफ असीसी (इटली)

संत फ्रांसिस भी एक धनी व्यापारी के पुत्र थे. उन्होने अपने पिता की विशाल संपत्ति और सुख-सुविधा को त्यागकर ईसाई धर्म का प्रचार किया. उन्होंने गरीबी और त्याग को अपना जीवन सिद्धांत बना लिया.

अमृतानंदमयी मां (भारत)

“अम्मा” के नाम से प्रसिद्ध अमृतानंदमयी मां ने अपनी संपत्ति और साधारण जीवन को त्यागकर मानवता की सेवा का मार्ग चुना. उनका उद्देश्य धर्म और प्रेम के माध्यम से लोगों की मदद करना है.

गुरु नानक देव (भारत)

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपनी जीवन भर की कमाई और धन-दौलत को त्यागकर अपने अनुयायियों को सत्य, प्रेम, और सेवा का संदेश दिया. अगर उनके जीवन की बात करें तो उनका जीवन त्याग और समर्पण का प्रतीक है.

लियो टॉल्स्टॉय (रूस)

रूस के प्रसिद्ध लेखक लियो टॉल्स्टॉय ने अपनी संपत्ति और रचनाओं से मिलने वाली आय को धर्म और मानव सेवा के लिए त्याग दिया. अहिंसा और सादगी का जीवन जिया और समाज सुधार के लिए उन्होने कई कार्य किया.

महात्मा गांधी (भारत)

महात्मा गांधी ने अपने जीवन में सुख-सुविधा और संपत्ति को त्यागकर सत्य, अहिंसा, और मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका जीवन साधारण और आध्यात्मिकता से प्रेरित था.

रामकृष्ण परमहंस (भारत)

रामकृष्ण परमहंस ने धन और भौतिक सुखों को त्यागकर देवी काली की भक्ति और अध्यात्म की ओर अपने जीवन को समर्पित किया. उनके शिष्य स्वामी विवेकानंद ने उनके विचारों को दुनिया भर में फैलाया.

मदर टेरेसा (अल्बानिया-भारत)

मदर टेरेसा ने अपना पूरा जीवन गरीबों और बीमारों की सेवा में समर्पित कर दिया. उन्होंने किसी भी प्रकार की धन-दौलत का मोह नहीं किया और सेवा को ही धर्म माना.

स्वामी विवेकानंद (भारत)

स्वामी विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस के आदेश पर अपना जीवन मानवता की सेवा और धर्म प्रचार के लिए समर्पित किया. उन्होंने भौतिक वस्त्र और धन का त्याग करते हुए अध्यात्म और योग को बढ़ावा दिया.

जॉर्ज कैडबरी (इंग्लैंड)

कैडबरी चॉकलेट के संस्थापक जॉर्ज कैडबरी ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा धर्म और मानव सेवा के कार्यों में लगा दिया. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी योगदान दिया.

इन महान हस्तियों ने दिखाया कि सच्चा धर्म भौतिक सुखों और संपत्ति को त्यागकर मानवता की सेवा में जीवन समर्पित करने में है. उनके त्याग और समर्पण ने दुनिया को प्रेरित किया.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button