खबर फिली – Bharat Bhhagya Viddhaata: इधर इमरजेंसी की रिलीज अटकी, उधर कंगना रनौत ने नई फिल्म का कर दिया ऐलान – #iNA @INA

फिल्म इमरजेंसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच कंगना रनौत ने अपनी अगली पिक्चर का ऐलान कर दिया है. उनकी इस फिल्म का नाम ‘भारत भाग्य विधाता’ होगा. कंगना ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी इस फिल्म के बारे में जानकारी दी है. फिल्म गुमनाम नायकों पर आधारित होगी. कंगना फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगी. उन्होंने प्रोड्यूसर्स और फिल्म के डायरेक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. फिल्म को मनोज तपाड़िया डायरेक्ट करेंगे.

कंगना रनौत ने तस्वीर पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा है, “बड़े पर्दे पर रियल लाइफ हीरोइज्म का जादू महसूस कीजिए. भारत भाग्य विधाता का ऐलान करते हुए बेहद खुश हूं. ये फिल्म गुमनाम नायकों के लिए एक ट्रिब्यूट होगी. टैलेंटेड प्रोड्यूसर बबीता आशीवाल और आदी शर्मा और विजिनरी डायरेक्टर और राइटर मनोज तपाड़िया के साथ.”

‘भारत भाग्य विधाता’ आम लोगों की असाधारण उपलब्धियों को दिखाएगी. इस फिल्म को मनोज तपाड़िया ने ही लिखा है और निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्हें ही सौंपी गई है. मनोज सिनेमा के अलावा विज्ञापन जगत में भी एक्टिव रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस इयोनोइआ की चीफ बबीता आशीवाल ने कहा कि भारत भाग्य विधाता में काम करना किसी इनाम जैसा है. उन्होंने कहा, “हमारा मकसद ये है कि हम ऐसा कुछ बनाएं जो हमारे ऑडियंस को पसंद आए. अब कंगना इस फिल्म का हिस्सा हैं तो हमें विश्वास है कि फिल्म सही काम करेगी.”

फ्लोटिंग रॉक्स इंटरटेनमेंट के आदी शर्मा ने कहा कि इस फिल्म के लिए कंगना रनौत के साथ हमारा कोलैब्रैशन इस बात पर फोकस करता है कि हम ऐसा केंटेंट बनाएं जो सीमाओं से परे हो और ऑडियंस के साथ इमोशनली और गहराई से जुड़ सके. उन्होंने कहा कि अच्छी फिल्में ही ब्लॉकबस्टर कामयाबी का भविष्य हैं.

इमरमेंसी की रिलीज़ अटकी

लंबे वक्त से रिलीज़ की राह देख रही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी एक बार फिर अटक गई है. फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड (CBFC) से सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण फिल्म अटक गई और इसकी रिलीज़ डेट को पोस्टपोन करना पड़ गया. हालांकि इसकी रिलीज़ की अगली तारीख फिलहाल नहीं बताई गई है. इस फिल्म का डायरेक्शन, राइटिंग और को-राइटिंग कंगना रनौत ने ही किया है. साथ ही इसे कंगना ने ही प्रोड्यूस भी किया है.

कंगना रनौत ने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. फिल्म को लेकर कई सिख संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि इस फिल्म से सांप्रदायिक हिंसा हो सकती है और ये गलत सूचना दे रही है. इस फिल्म में कंगना के अलावा विशाक नायर (संजय गांधी), मिलिंद सोमन (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ), श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजेपयी), सतीश कौशिक (जगजीवन राम), अनुपम खेर (जय प्रकाश नारायण) और अधीर भट्ट (फिरोज़ गांधी) जैसे कलाकार नज़र आएंगे.


Source link

Back to top button