खबर फिली – Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना नहीं, ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बना नया ‘टाइम गॉड’ – #iNA @INA
‘टाइम गॉड’ बनने के लिए ‘बिग बॉस 18’ के घर में नई जंग छिड़ गई है. पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर में हुए ‘टाइम गॉड’ टास्क में लगातार दो बार ‘टाइम गॉड’ बने विवियन डीसेना को रजत दलाल ने बुरी तरह से हराया था. 7 दिन तक रजत दलाल सलमान खान के शो के नए ‘टाइम गॉड’ बने रहे. अब 7 दिन बाद बिग बॉस फिर एक बार नया ‘टाइम गॉड’ ढूंढने के मिशन पर चल पड़े हैं. इस ‘टाइम गॉड’ टास्क में पहले बिग बॉस के घर में टार्चर का टास्क हुआ और इस टास्क में करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और तेजिंदर बग्गा को ‘टाइम गॉड’ टास्क के फाइनल राउंड के लिए चुना गया.
‘टाइम गॉड’ के आखिरी राउंड में 5 फाइनलिस्ट को स्विमिंग पूल के पास खड़ा कर दिया गया और फिर बाकी बचे कंटेस्टेंट को इन 5 फाइनलिस्ट में से एक- एक कंटेस्टेंट को स्विमिंग पूल में धक्का मारना था. सबसे पहले विवियन डीसेना ने करणवीर को धक्का देते हुए उन्हें टाइम गॉड के टास्क से बाहर कर दिया.विवियन के बाद चुम दरांग आईं और उन्होंने ईशा को धक्का देकर स्विमिंग पूल में गिराया. ईशा के बाद सारा आरफीन खान ने अविनाश मिश्रा को ‘टाइम गॉड’ के टास्क से बाहर कर दिया. इस टास्क का आखिरी मुकाबला दिग्विजय सिंह राठी और तेजिंदर बग्गा के बीच हुआ. दोनों में से घरवालों ने तेजिंदर बग्गा को टास्क से बाहर कर दिया और दिग्विजय सिंह राठी बिग बॉस 18 के घर के नए ‘टाइम गॉड’ बन गए.
Jo dega danke ki chot par ghar ke rishton par opinion, wahi banega Time God ke taaj ka hakdaar.
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @Jiocinema par. #BiggBoss18 #BB18 #BiggBoss@ChahatPofficial @KaushikAlice @Avinash_galaxy pic.twitter.com/S6h5UFe5x7
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 21, 2024
रजत दलाल के खास दोस्त हैं दिग्विजय सिंह राठी
‘टाइम गॉड’ बने दिग्विजय सिंह राठी ने बतौर ‘वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट’ बिग बॉस 18 के घर में एंट्री की थी. ‘स्प्लिट्सविला’ के फाइनलिस्ट बने के बाद दिग्विजय ने कशिश कपूर के साथ सलमान खान के शो में एंट्री की थी. इस रियलिटी शो में वो रजत दलाल के ज्यादा करीब हैं. दिग्विजय सिंह को बिग बॉस 18 के घर में एंट्री करते हुए देख रजत दलाल बहुत खुश हो गए थे. उन्होंने कहा था कि भले ही मैं दिग्विजय सिंह राठी से इससे पहले नहीं मिला हूं, लेकिन मैंने उनसे फोन पर बात की है और वो मेरे भाई की तरह है.
Source link