खबर फिली – टीवी के वो 5 एक्टर्स, जिनके निभाए बाल गणेश के रोल ने उन्हें घर-घर पहुंचा दिया – #iNA @INA
गणेश चतुर्थी साल का वो समय होता है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस समय पूरी दुनिया गणेशमय हो रही है. भगवान गणेश की कथाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए टीवी पर कई फिल्में और सीरियल्स बन चुके हैं. इनमें काम करने वाले एक्टर्स को भी गणपति बप्पा के रोल में खूब पसंद किया गया है. गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं टीवी पर भगवान गणेश की भूमिका में नजर आने वाले एक्टर्स के बारे में.
जागेश मुकाती (श्री गणेश)
‘श्री गणेश’ सीरियल साल 2000 में सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था. इस सीरियल में जागेश मुकाती ने विघ्नहर्ता का रोल निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इसमें सुनील शर्मा (भगवान शिव) और गायत्री जयरामन (पार्वती) जैसे कलाकार भी नजर आए थे. जागेश गुजराती थिएटर के पॉपुलर एक्टर थे. वहीं, जून 2020 में जागेश का निधन हो गया. श्री गणेश के अलावा जागेश मुकाती ‘अमिता का अमित’ जैसे शोज में काम कर चुके थे.
अद्वैत कुलकर्णी (देवा श्री गणेशा)
गणपति बप्पा की लीलाओं पर आधारित ‘देवा श्री गणेशा’ एक मराठी सीरियल है, जो कि 2020 में टेलीकास्ट हुआ था. इस सीरियल में भगवान श्री गणेश का किरदार अद्वैत कुलकर्णी ने निभाया था. हालांकि, ये सीरियल सिर्फ 11 दिन ही चल पाया था. इसके बाद बेहद कम टीआरपी के चलते इस सीरियल को बंद करना पड़ा.
उजैर बसर (विघ्नहर्ता गणेश)
सोनी टीवी पर आने वाला धार्मिक शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ अगस्त 2017 को ऑन एयर हुआ था. शो में उजैर बसर और निष्कर्ष दीक्षित ने भगवान गणेश का किरदार निभाया था. 2017 से लेकर 2021 तक चले इस सीरियल में 1026 एपिसोड थे. इसमें अकांक्षा पुरी (पार्वती), बसंत भट्ट कार्तिकेय और निर्भय वाधा (हनुमान) जैसे किरदार शामिल थे.
संजय भिसे (जय मल्हार)
‘जय मल्हार’ एक मराठी शो था, जो भगवान शिव की कथाओं पर आधारित था. 2014 से लेकर 2017 तक ये सीरियल मराठी टेलीविजन चैनल ज़ी मराठी पर टेलीकास्ट हुआ था. इस शो में भगवान गणेश का किरदार शेनी भिसे ने निभाया था. ‘जय मल्हार’ में देवदत्त नागे (शिव) और गौरी सुखतंकर (पार्वती) मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. जय मल्हार के 942 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे.
स्वराज येवले (गणपति बप्पा मोरया)
2015 में टेलीकास्ट हुआ सीरियल ‘गणपति बप्पा मोरया’ माता पार्वती और उनके पुत्र गणेश के रिश्ते पर आधारित था. इस शो में भगवान गणेश का किरदार स्वराज येवले ने निभाया था. ये मराठी शो लोगों के बीच काफी फेमस था. इस सीरियल के कुल 539 एपिसोड टेलिकास्ट हुए थे.
इसके अलावा, ‘गणेश लीला’ 2009 का पॉपुलर टीवी शो है. भगवान गणेश की लीलाओं पर आधारित इस टीवी सीरियल में आकाश नायर ने गणपति बप्पा का किरदार निभाया था. टेलीविजन शो ‘गणेश लीला’ साल 2011 में शुरू हुआ था और इसमें बाल कलाकार आकाश नायर ने भगवान गणेश की भूमिका निभाई थी.
Source link