खबर फिली – Diljit Dosanjh ने रचा इतिहास, इंडिया कॉन्सर्ट की सबसे महंगी टिकट इतने में बिकी – #iNA @INA
एक्टर और पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने गानों और ‘अमर सिंह चमकीला’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिल में एक अलग जगह बना ली है. भारत ही नहीं दिलजीत के दुनिया भर में चाहने वाले हैं. दिलजीत ने इस महीने की शुरुआत में अपने ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर की घोषणा की थी. इसकी शुरुआत 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगी. ऐसे में कुछ सिलेक्टेड कस्टमर के लिए 10 सितंबर को टिकटों की प्री-सेल लाइव की गई थी, जिसमें एक घंटे के अंदर ही सभी टिकटें बिक गईं. सबसे हैरानी की बात ये रही कि सेल में टूर का सबसे महंगा टिकट भी बिक गया.
‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर में सबसे महंगा टिकट दिल्ली का है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है. ऐसे में वो भी प्री सेल में बिक चुका है. टिकटों की प्री-सेल 48 घंटे के लिए थी, लेकिन सभी टिकटें महज़ एक घंटे में ही बिक गईं. ‘दिल-लुमिनाती ‘ इंडिया टूर दिल्ली के बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में होगा.
View this post on Instagram
दिलजीत ने शेयर किया था ये नोट
दिलजीत ने हाल ही में सारेगामा की टीम की तरफ से शेयर किए गए एक नोट में कहा कि वो अपने टूर को भारत में लाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. दिलजीत ने लिखा, “दिल-लुमिनाती टूर को भारत में लाना एक सपने के सच होने जैसा है. विदेश में अविश्वसनीय यात्रा के बाद, अपने देश में प्रदर्शन करना बहुत खुशी की बात है. दुनियाभर में लोगों ने मुझे जो प्यार दिया है वो असाधारण है, लेकिन यहां प्रदर्शन करना एक खास एहसास है.”
दिलजीत दोसांझ ने आगे लिखा, “भारत, तैयार हो जाओ, क्योंकि पंजाबी घर आ गए ओए! हम एक साथ इतिहास बनाने जा रहे हैं- मैं आपसे वादा कर सकता हूं, एक ऐसी रात जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे!”
कहां कब-कब है कॉनर्स्ट?
दिलजीत का इंडिया टूर 26 अक्टूबर को दिल्ली से शुरू होगा. इसके बाद 15 नवंबर को हैदराबाद, 17 नवंबर को अहमदाबाद, 22 नवंबर को लखनऊ, 24 नवंबर को पुणे, 30 नवंबर को कोलकाता, 6 दिसंबर को बेंगलुरु, 8 दिसंबर को इंदौर और 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होगा.
फिल्म ‘ बॉर्डर 2 ‘ में नजर आएंगे दिलजीत
‘अमर सिंह चमकीला’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के बाद दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की कास्ट में भी शामिल हो गए हैं. दिलजीत के फिल्म का हिस्सा बनने पर स्वागत करते हुए सनी देओल ने वीडियो शेयर कर लिखा, “बॉर्डर 2 की बटालियन में फौजी दिलजीत दोसांझ का स्वागत है. वीडियो में बैकग्राउंड में दिलजीत की आवाज आ रही होती है, जहां वह कहते हैं, “इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से… इन सरहदों पर जब गुरु के बाज़ पहरा देते हैं.”
फिल्म में दिलजीत के अलावा वरुण धवन का नाम भी जुड़ गया है. फिल्म 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है. ये ‘बॉर्डर’ का दूसरा पार्ट है. ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
साल 1997 में आई जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ के पहले पार्ट में सनी देओल के अलावा जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट जैसे कलाकार नज़र आए थे.
Source link