खबर फिली – Kamal Aur Meena: मीना कुमारी-कमाल अमरोही पर बायोपिक का ऐलान, श्रद्धा कपूर बनेंगी हिरोइन? – #iNA @INA

मीना कुमारी और कमाल अमरोही की इश्क की कहानियां सालों से लिखी-पढ़ी जा रही हैं. पर अब जाकर दोनों की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाए जाने का फैसला हुआ है. हिंदी सिनेमा की ट्रैजेडी क्वीन मीना कुमारी और डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर कमाल अमरोही की बायोपिक बनने जा रही है. कमाल अमरोही के पोते बिलाल अमरोही, सारेगामा और अन्य कुछ लोगों के साथ मिलकर उनकी बायोपिक बना रहे हैं. फिल्म का एक अनाउंसमेंट टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है.

फिल्म के ऐलान के लिए जो वीडियो जारी किया गया है उसमें मीना और कमाल की कुछ पुरानी तस्वीरें हैं. साथ ही उर्दू में लिखे कुछ खत भी दिखाए गए हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में संगीत के साथ कुछ डायलॉग भी हैं जो शायद मीना और कमाल की आवाज़ में हैं. इसमें कहा जा रहा है, “मेरे अदीब, मेरी मीरशाह, मेरे शहज़ादे, मेरी रुबाई, मेरे चंदन प्यारे, मेरी मंजू.” वीडियो के अंत में मीना कुमारी की फिल्म पाकिजा का गाना बजता है ‘चलते चलते’

View this post on Instagram

A post shared by Yoodlee Films (@yoodleefilms)

फिल्म की स्टारकास्ट की जानकारी नहीं दी गई है. मगर मेकर्स ने इस फिल्म से कई दिग्गजों को जोड़ा है. फिल्म में एआर रहमान संगीत दे रहे हैं. उनके अलावा फिल्म से भवानी ऐयर, इरशाद कामिल और कौसर मुनीर जैसे लिरिसिस्ट और स्क्रीनराइटर्स को जोड़ा गया है. फिल्म को बिलाल अमरोही, सारेगामा और रोहनदीप सिंह के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसका निर्देशन महाराज फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे हैं. अनाउंसटमेंट टीज़र में बताया गया है कि ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जाएगी.

श्रद्धा को लेने की मांग

सोशल मीडिया पर जैसे ही फिल्म का ऐलान हुआ. फैंस मीना कुमारी के रोल के लिए श्रद्धा के नाम की वकालत करने लगे. एक फैन ने लिखा, “इस रोल मे श्रद्धा कपूर परफेक्ट होंगी.” एक ने लिखा, “हम श्रद्धा को चाहते हैं.” एक अन्य ने लिखा, “श्रद्धा कपूर इस रोल के लिए बेस्ट च्वाइस होंगी.” एक ने तो कमाल अमरोही के कैरेक्टर के लिए वरुण धवन की वकालत कर दी, लेकिन एक्ट्रेस के लिए उसने भी श्रद्धा कपूर का ही नाम लिया. पूरा कमेंट बॉक्स श्रद्धा के नाम से भरा पड़ा है. हालांकि बताया गया है कि मेकर्स अभी कास्टिंग कर रहे हैं. हीरो या हिरोइन पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

संजय दत्त ने क्या कहा?

फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र संजय दत्त ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “प्यारी साची और बिलाल, तुम्हारे इस नए प्रोजेक्ट के लिए ऑल द बेस्ट. दुआ है कि ये कामयाब हो. संजय मामू की तरफ से हमेशा प्यार. इस फिल्म को ज़रूर देखें.”

मीना और कमाल की लव स्टोरी

मीना कुमारी ने कमाल अमरोही से 14 फरवरी 1952 को गुपचुप तरीके से शादी की थी. मीना का असली नाम महजबी बानों था. 18 साल की उम्र में मीना, कमाल से पहली बार मिली थीं. उस वक्त कमाल की उम्र 34 साल थी. हालांकि शादी के कुछ वक्त बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी और बात यहां तक पहुंच गई कि मीना कमाल से अलग होकर रहने लगीं. कहते हैं आखिरी सांस तक मीना दोबारा कभी कमाल अमरोही के पास नहीं गईं. 31 मार्च 1972 को लीवर की बीमारी के चलते मीना कुमारी का निधन हो गया था.


Source link

Back to top button