खबर फिली – तंदूरी चिकन, कॉफी और…इन 3 चीजों के शौकीन हैं शाहरुख खान, आनंद एल राय ने किया खुलासा – #iNA @INA
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर आनंद एल राय शाहरुख खान की ‘जीरो’ और अक्षय कुमार की ‘अतरंगी’ और ‘रक्षा बंधन’ को डायरेक्ट कर चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आनंद ने दोनों सुपरस्टार्स के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. डायरेक्टर ने शाहरुख और अक्षय की आदतों से लेकर फेवरेट फूड के बारे में भी खुलासा किया है.
डायरेक्टर आनंद एल राय ने हाल ही में मैशेबल इंडिया पर मुकेश छाबड़ा के साथ बातचीत की. इंटरव्यू में आनंद ने बताया कि ‘जीरो’ की शूटिंग के दौरान वो और शाहरुख अक्सर दिनभर की शूटिंग खत्म करने के बाद शाम में क्या खाना है? क्या करना है? इसकी प्लानिंग करते थे. उन्होंने अक्षय कुमार की काम को लेकर उनकी संवेदनशीलता और फोकस की भी तारीफ की.
शाहरुख के साथ एक्सपीरियंस किया शेयर
मुकेश छाबड़ा ने बातचीत में आनंद एल राय को जीरो के सेट से उनकी और शाहरुख खान की फोटो दिखाई. इस तस्वीर के बारे में बात करते हुए आनंद ने कहा, “इस फोटो को देखकर लग रहा है कि हम काम को लेकर कोई सीरियस बात कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. असल में हम शूटिंग खत्म करने के बाद अपनी शाम की प्लानिंग बारे में डिसक्स कर रहे थे.”
इन 3 चीजों के दीवाने हैं किंग खान
इसके बाद आनंद ने शाहरुख की खाने की आदतों के बारे में जिक्र करते हुए कहा, “शाहरुख को अगर आप 3 चीज दे दोगे तो वो अपनी पूरी जिंदगी उन तीन चीजों पर बिता देंगे. अगर आप शाहरुख को तंदूरी चिकन, कॉफी और या कोई ड्रिंक दे दो तो वे हमेशा उसे खा सकते हैं. लेकिन एक बात जरूर है कि अगर आप उन्हें प्यार से कुछ भी दोगे तो वो उसे खा लेंगे.”
“अक्षय को सीधी बात समझ नहीं आती”
अक्षय के बारे में बात करते हुए आनंद ने उन्हें एक संवेदनशील और बहुत ज्यादा फोकस्ड इंसान बताया. डायरेक्टर ने कहा, “अक्षय कभी भी चीजों को सीधे नहीं समझते हैं. उन्हें हर चीज में थोड़ा मसाला चाहिए, तब जाकर वो समझेंगे. वो काफी संवेदनशील शख्स हैं, लेकिन वो कभी इसको दिखाते नहीं हैं. वो अपने हर काम और हर पल को इंजॉय करना चाहते हैं. आज उन्हें अपनी लाइफ में जो कुछ भी मिला है वो सिर्फ इसलिए क्योंकि वो बहुत मेहनती हैं और फोकस्ड हैं. चाहे वो कितने भी बड़े स्टार क्यों न हों, वो अपनी बेसिक वेल्यू कभी नहीं भूलते.”
‘जीरो’ साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आई थीं, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने एक लंबा ब्रेक लिया और 2023 में बैक-टू-बैक हिट, ‘पठान’ और मेगा-ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ के साथ दमदार वापसी की. अक्षय की बात करें तो, ‘अतरंगी रे’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फिर आनंद के साथ अक्षय की दूसरी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ सेमी हिट रही थी.
Source link