खबर फिली – रणबीर कपूर की Ramayan के हर एक फ्रेम को इस शख्स ने तराशा, पर वो नीतेश तिवारी नहीं हैं! – #iNA @INA

Ranbir Kapoor इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में बिजी हैं. इस साल उनकी कोई भी फिल्म नहीं आएगी. इस समय वो Ramayan पर काम कर रहे हैं. फिल्म को नीतेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं Yash फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. यह पिक्चर दो पार्ट में आएगी. रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं साई पल्लवी माता सीता का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म को बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है. हाल ही में पता लगा कि फिल्म के एक-एक फ्रेम को तराशने के लिए कई सालों का वक्त लगा है. हालांकि, हर फ्रेम को बेस्ट बनाने की जिम्मेदारी नीतेश तिवारी नहीं, बल्कि रवि उदयवार को सौंपी गई थी, जिन्होंने माइथोलॉजिकल ड्रामा Ramayan के एपिक वर्ल्ड को डिजाइन करने में कई साल बिताए हैं.

विजुअल आर्टिस्ट Ravi Udyawar इस वक्त अपने डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘युधरा’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने Ramayan को लेकर कई साल लगाकर जो काम किया है, वो चर्चा का विषय बना हुआ है.

रामायण का एक-एक फ्रेम किसने तराशा?

Ramayan को कई बार बड़े पर्दे पर देखा जा चुका है. कभी टीवी में, तो कभी फिल्मों में. ऐसे में जब इस कथा को बड़े पर्दे पर दोबारा दिखाने पर चर्चा हुई, तो नीतेश तिवारी पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई. एक एक विजुअल को बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है. हाल ही में बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि, फिल्म पर कई साल तक क्रिएटिव ग्राउंडवर्क हुआ है, जिसके बाद ही फिल्म की शूटिंग शुरू की गई.

Ravi Udyawar ने बताया कि, Ramayan को उन्होंने डिजाइन किया है. नीतेश तिवारी की रामायण की पूरी दुनिया और कलाकारों को फिल्म में किस तरह पेश किया जाना है. यह क्रिएट रवि ने ही किया है. फिल्म दो हिस्सों में आएगी. इसे लेकर वो भी काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में जहां रणबीर कपूर राम बन रहे हैं और साई पल्लवी माता सीता बनेंगी. वहीं यश रावण बनने वाले हैं. साथ ही वो को-प्रोड्यूसर भी हैं. इसके अलावा सनी देओल हनुमान का किरदार निभाएंगे. हालांकि, उदयवर का यह कोई पहला बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है. इससे पहले उन्होंने मॉम (2017) का डायरेक्शन किया था. फिल्म में श्रीदेवी ने लीड रोल निभाया था.

”वहीं भारतीय ऑडियंस कल्चर से जुड़ी हुई कहानियां देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. लोग इंतजार करते हैं कि उन कहानियां को बड़े पर्दे पर दिखाया जाए. मैं खुद भी माइथोलॉजी का शौकीन रहा हूं. लगभग सभी मेरी फिल्मों में इसका थोड़ा बहुत अंश होगा. बच्चों को पंचतंत्रा और फेबल्स देखनी चाहिए. जिस धरती से हम आते हैं वहां कई ऐसी कहानियां हैं.”

रणबीर कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

रणबीर कपूर की साल 2023 के एंड में Animal आई थी. फिल्म को गजब का रिस्पॉन्स मिला था. अब वो रामायण पर काम कर रहे हैं. इसे कब रिलीज किया जाएगा, अबतक मेकर्स की तरफ से ऐलान नहीं किया गया है. इसके बाद वो संजय लीला भंसाली की फिल्म पर काम शुरू करेंगे. ‘लव एंड वॉर’ साल 2026 में आएगी. सबसे पहले भंसाली रणबीर कपूर के साथ शूटिंग शुरू करेंगे.


Source link

Back to top button